विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने घोषित की भारतीय टीम, नजर दौड़ा लें

Under-19 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए जूनियर टीम चुनने के लिए बीसीसीआई ने पिछले कुछ महीनों से एक तय प्रक्रिया का पालन किया था.

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने घोषित की भारतीय टीम, नजर दौड़ा लें
बीसीसीआई का लोगो
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने  पिछले दिनों एक तय चयन प्रक्रिया और मैचों के आयोजन के बाद अगले साल होने जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के यश धुल को कप्तान और एसके राशिद को उपकप्तान चुना गया गया है.बता दें कि अंडर-19 विश्व कप का आयोजन अगले साल जनवरी 14 से फरवरी 5 तक अलग-अलग चार कैरेबियाई देशों में आयोजित किया जाएगा. यह जूनियर विश्व कप का 14वां  संस्करण होगा और इसमें खिताबी जंग के लिए 16 देशों की टीमें 48 मैच खेलेंगी. चलिए टीम पर नजर दौड़ा लें: 

यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके राशिद, निशांद सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स विकीस ओत्सवाल, रवि कुामर और गर्व सांगवान
 

टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपनी झोली में डाला है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब जीता है. और इनमें खेलने वाले न केवल टीम इंडिया तक पहुंचे, बल्कि साल 2008 संस्करण के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में तब्दील हो चुके हैं. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 संस्करण का उपविजेता भी रहा है. इस बार टीम में कई ऐसे युवा हैं, जिनके लिए यह असर छोड़ने का एक बड़ा मौका है. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com