
राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल द्रविड़ ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की थी
उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में गए ही नहीं थे
राहुल ने कहा कि वो पाक टीम के मैनेजर से ड्रेसिंग रूम के बाहर मिले थे
यह भी पढ़ें: ICC UNDER-19 World Cup: घर वापस लौटे चैंपियन, कोच राहुल द्रविड़ ने कही 'ये पांच बड़ी बातें'
हालांकि द्रविड़ ने यह साफ कर दिया कि वो पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं गए थे. राहुल द्रविड़ ने कहा, “उनके पास प्रतिभाशाली लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी इस शानदार गेंदबाज को देखते हुए मैंने उन्हें बस बधाई दी थी.” उन्होंने कहा था कि नदीम खान से वो ड्रेसिंग रूम के बाहर मिले थे. उन्होंने कहा कि एक कोच होने के नाते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है. द्रविड़ ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम के मैनेजर ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: ICC U-19 World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 'जूनियरों' के गुरु राहुल द्रविड़ ने कही यह खास बात
विश्व कप जीतने पर द्रविड़ ने कहा कि पिछले 15-16 महीनों के दौरान हमने और पूरी टीम ने एक प्रक्रिया का तहे दिल और जी-जान के साथ पालन किया. हमारी योजना और खिलाड़ियों को विकसित करने की तैयारी के लिए हमने अच्छी प्रक्रिया इजाद की है. और इसका पालन भी किया. हमें इस प्रक्रिया को लगातार तराशते रहने और विकसित करने की जरुरत है.
VIDEO: अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल ने कहा- शब्दों से बयां करना मुश्किल
उन्होंने कहा कि जब मैं भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेला था, तो उसके मुकाबले आज की टीम के लड़कों को मैदान और मैदान के बाहर बहुत ज्यादा संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं