IND vs ENG: दूसरे टी-20 में भारत को 7 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 73 रन की नाबाद पारी खेली और टी-20 इंटरनेशनल करियर में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. कोहली के अलावा ईशान किशन ने 56 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने दूसरे टी-20 में कप्तानी और बल्लेबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया और भारत को 5 टी-20 मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लगाने में अहम भूमिका निभाई. भले ही कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता लेकिन मैच के दौरान उनके एक ऐसी गलती हुई जिसके कारण इंग्लैंड को फायदा मिला.
ईशान किशन की बल्लेबाजी देखकर सहवाग को MS Dhoni की आई याद, बोले- पहले भी ऐसा..'
दरअसल इंग्लैंड पारी के 10वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने शॉट खेलकर तेजी से सिंगल लेने के लिए दौरे, ऐसे में फील्डर गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइक एंड की ओर थ्रो फेंकी, वहां पर विराट कोहली गेंद को पकड़ने के लिए खड़े थे. लेकिन फील्डर का थ्रो कोहली के पास तेजी से नहीं आया और बल्लेबाज आसानी के साथ रन पूरा करने में सफल रहा. ऐसे में कोहली ने गेंद को पकड़ा और गुस्से से स्टंप पर मार दी.
@dcb151 Kohli pic.twitter.com/yNWrr6gwmv
— Richie Bryant (@tasharelli) March 14, 2021
यहां पर विराट के गुस्से ने इंग्लैंड को फायदा पहुंचाया. स्टंप पर हाथ मारने के कारण गेंद कोहली के हाथ से छूट गई और आगे निकल गई. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास दूसरा रन लेने का मौका था. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने फिर आसानी के साथ दूसरा रन ले लिया. जहां इंग्लैंड के 1 रन बनने थे वहीं, इंग्लैंड को 2 रन मिल गए.
So some stupidity over there from the skipper just a ball ago where there was only 1 run & the batsman at Non-striker's end was in crease, still Kohli collects it & tries to break the stumps & the ball gets away with his hands which gives them extra run. Absolute Idiotic #INDvENG
— Sanskar Gemawat (@gemawat_sanskar) March 14, 2021
- Ishan Kishan reached his fifty with a six off Adil Rashid.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) March 14, 2021
- Virat Kohli reached his fifty with a six off Tom Curran.
This is the FIRST time in T20I cricket that 2 players of the same team reached their half centuries with a 'six' in the same match.#INDvENG
T20I में विराट कोहली द्वारा खेली गई टॉप 5 बेस्ट पारियां, जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया
सोशल मीडिया पर कोहली के गुस्सा वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी लगातार वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. वैसे इस फालतू एक रन का नुकसान भारत को नहीं हुआ. भारत ने यह मैच बड़े ही आसानी के साथ 7 विकेट से जीत लिया. ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं