नाटिंघम:
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि पहले एशेज टेस्ट के दौरान आउट होने के बावजूद मैदान से बाहर नहीं जाने के स्टुअर्ट ब्रॉड के विवादास्पद फैसले पर उनके हवाले से की गई टिप्पणियां फर्जी ट्विटर खाते से की गई है।
गिलक्रिस्ट ने एक बयान में कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से स्टुअर्ट ब्रॉड के कैच के बारे में बयान दिए जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं चिंतित हूं कि कुछ विदेशी मीडिया संगठनों ने मेरे हवाले से ये बयान जारी किए। मैं ट्विटर पर नहीं हूं और मैंने ब्रॉड के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।’
इंग्लैंड के ब्रॉड उस समय 37 रन पर थे जब ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर एस्टोन एगर की गेंद पर पहली स्लिप में माइकल क्लार्क ने उनका कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की, लेकिन पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया।
ऑस्ट्रेलिया उस समय तक दोनों रिव्यू ले चुका था लिहाजा उसके पास कोई चारा नहीं था।
गिलक्रिस्ट ने एक बयान में कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से स्टुअर्ट ब्रॉड के कैच के बारे में बयान दिए जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं चिंतित हूं कि कुछ विदेशी मीडिया संगठनों ने मेरे हवाले से ये बयान जारी किए। मैं ट्विटर पर नहीं हूं और मैंने ब्रॉड के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।’
इंग्लैंड के ब्रॉड उस समय 37 रन पर थे जब ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर एस्टोन एगर की गेंद पर पहली स्लिप में माइकल क्लार्क ने उनका कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की, लेकिन पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया।
ऑस्ट्रेलिया उस समय तक दोनों रिव्यू ले चुका था लिहाजा उसके पास कोई चारा नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं