कुश्ाल मेंडिस ने 94 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
बुलावायो:
सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के तूफानी शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को त्रिकोणीय वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने इस जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
श्रीलंका के 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लुईस (148) के करियर के पहले शतक के बावजूद नौ विकेट पर 329 रन ही बना सकी. लुईस ने 122 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और चार छक्के मारे. कप्तान जेसन होल्डर ने 46 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. नुवान प्रदीप के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी, लेकिन सुलेमान बेन (11) के छक्के के बावजूद टीम आठ रन ही बना सकी.
इससे पहले श्रीलंका के निरोसन डिकवेला और कुशल मेंडिस दोनों ही अपने पहले शतक से केवल छह रन से चूक गए लेकिन उनकी बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद टीम ने सात विकेट पर 330 रन बनाए. श्रीलंका ने कुशल परेरा (7) का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिसके बाद डिकवेला ने डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 अैर मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिये 107 रन की दो शतकीय साझेदारियां निभाईं.
डिकवेला को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान जेसन होल्डर (57 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया. उनकी 106 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है. मेंडिस ने अधिक तेजी से रन बनाए तथा एश्ले नर्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 73 गेंदों का सामना करके सात चौके और पांच छक्के जड़े. कप्तान उपुल थरंगा (26) और सचित पतिराना (नाबाद 24) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
श्रीलंका के 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लुईस (148) के करियर के पहले शतक के बावजूद नौ विकेट पर 329 रन ही बना सकी. लुईस ने 122 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और चार छक्के मारे. कप्तान जेसन होल्डर ने 46 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. नुवान प्रदीप के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी, लेकिन सुलेमान बेन (11) के छक्के के बावजूद टीम आठ रन ही बना सकी.
इससे पहले श्रीलंका के निरोसन डिकवेला और कुशल मेंडिस दोनों ही अपने पहले शतक से केवल छह रन से चूक गए लेकिन उनकी बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद टीम ने सात विकेट पर 330 रन बनाए. श्रीलंका ने कुशल परेरा (7) का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिसके बाद डिकवेला ने डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 अैर मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिये 107 रन की दो शतकीय साझेदारियां निभाईं.
डिकवेला को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान जेसन होल्डर (57 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया. उनकी 106 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है. मेंडिस ने अधिक तेजी से रन बनाए तथा एश्ले नर्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 73 गेंदों का सामना करके सात चौके और पांच छक्के जड़े. कप्तान उपुल थरंगा (26) और सचित पतिराना (नाबाद 24) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका Vs इंडीज, त्रिकोणीय वनडे सीरीज, निरोशान डिकवेला, कुशल मेंडिस, SLvsWI, Tri-Nation Series, Niroshan Dickwella, Kusal Mendis, अर्धशतक, Half Century