विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

'टीम इंडिया का यह अहम फैक्टर हमें सेमीफाइनल में दे सकता है मौका', कीवी पेसर बोल्ट ने शुरू कर दी मनोवैज्ञानिक लड़ाई

World Cup Semi Final: इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता.

'टीम इंडिया का यह अहम फैक्टर हमें सेमीफाइनल में दे सकता है मौका', कीवी पेसर बोल्ट ने शुरू कर दी मनोवैज्ञानिक लड़ाई
बेंगलुरु:

मौजूदा समीकरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) की ओर इशारा कर रहे हैं और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वीरवार को उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रवैये से उनकी टीम को मेजबान टीम को हराने का मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड ने यहां श्रीलंका पर पांच विकेट की जीत के साथ खुद को अंतिम चार दौर में प्रवेश करने के लिए बेहद अनुकूल स्थिति में ला दिया है. लीग चरण के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है. 

बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वे (भारत) सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं, लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे.' बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित थे. यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी, जहां न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता. हां, यह बहुत रोमांचक होगा.' बोल्ट ने कहा, ‘मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है - आप इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकते.' 

लीग चरण में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है. भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था. बोल्ट अतीत में नहीं रहते लेकिन उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके काम आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuzvendra Chahal: चहल का चला जादू, डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए पंजा जड़कर मचाया हड़कंप
'टीम इंडिया का यह अहम फैक्टर हमें सेमीफाइनल में दे सकता है मौका', कीवी पेसर बोल्ट ने शुरू कर दी मनोवैज्ञानिक लड़ाई