
- मेजर लीग क्रिकेट 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हराया.
- सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 131 रन बनाए थे, जो एमआई के लिए आसान लक्ष्य माना गया.
- एमआई के सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन मध्यक्रम कमजोर प्रदर्शन कर रहा था.
Trent Boult Allround Performance: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला बीते बुधवार (09 जुलाई) को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डलास में खेला गया. जहां एमआई की टीम ट्रेंट बोल्ट के करिश्माई प्रदर्शन के बदौलत तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 19.1 ओवरों में 131 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
फ्रांसिस्को की तरफ से मिले 132 रनों के छोटे से लक्ष्य को देखकर उम्मीद जताई जा रही थी कि एमआई की टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी. टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पारी का आगाज भी काफी शानदार तरीके से किए.
Trent Boult scored 22*(13) with 2 sixes in the Eliminator of MLC 2025 🥶🔥
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) July 10, 2025
He took MI New York over the line. 🔥#MLC2025 #TrentBoult #SFUvMINYpic.twitter.com/Uiyb9lT2dD
मोनांक पटेल (33) और क्विंटन डी कॉक (33) ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 43 रनों की साझेदारी की. मगर इन दोनों बल्लेबाजों के बाद मध्यक्रम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी सोचनीय रहा.
नतीजन एक समय आसानी से जीतती हुई नजर आ रही एमआई के सामने हार का खतरा मंडराने लगा. ऐसी परिस्थिति में नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बोल्ट ने ना सूझबूझ से बल्लेबाजी की. बल्कि तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 13 का सामना किया. इस बीच 169.23 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 22 रन बनाने में कामयाब रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस पवेलियन लौटे.
बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी रहा बोल्ट का जलवा
बल्लेबाजी से पहले ट्रेंट बोल्ट का जलवा गेंदबाजी में भी रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों का स्पेल डालते हुए 19 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान उनके शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क बने.
Trent Boult is known for being a hero with the ball, but tonight, he was a shining star with the bat 🏏 and tonight's Stake Player of the Match! 🌟@StakeIND x @stakenewsindia pic.twitter.com/oYz4xFa2aC
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 10, 2025
एमआई न्यूयॉर्क को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 19.1 ओवरों में 131 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 19.3 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. एलिमिनेटर मुकाबले में आलराउंड प्रदर्शन के लिए ट्रेंट बोल्ट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें- 'रॉकेट से सावधान रहें', लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की मिसाइलों से कैसे बचेगी इंग्लैंड?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं