विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

भारत दौरे पर होती है कड़ी मानसिक और शारीरिक परीक्षा : ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन

भारत दौरे पर होती है कड़ी मानसिक और शारीरिक परीक्षा : ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (फाइल फोटो)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता की कड़ी परीक्षा होगी और उन्हें अगले महीने से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में रन बनाने के लिये हमलावर तेवरों के साथ खेलना होगा.

लियोन ने सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड में अपने कॉलम में लिखा, ‘हाल का इतिहास हमें बताता है कि पिछले दस वर्षों में भारत ने अपनी सरजमीं पर 49 टेस्ट मैचों में से केवल चार मैच गंवाये हैं जिनमें से दो दक्षिण अफ्रीका और दो इंग्लैंड ने जीते हैं.’ उन्होंने लिखा है, ‘वहां के दौरे में आपकी शारीरिक और मानसिक परीक्षा होती है. इससे आपके कौशल की हर तरह से परख होती है. भारत में अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि आप कह सकते हो कि आपकी टीम विश्वस्तरीय है और हम यही चाहते हैं.’

29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें वहां रन बनाने और विकेट हासिल करने के लिये हमलावर तेवर अपनाने होंगे. कप्तान स्टीव स्मिथ भी परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की बात कर रहे हैं.’ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगी। इसके बाद के मैच बेंगलुरु (चार से आठ मार्च), रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में खेले जाएंगे. भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी धरती पर 4-0 से हराया था. लियोन ने कहा कि भारत में विकेटों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने चार साल पहले वहां का दौरा किया तो मुझे सबसे महत्वपूर्ण चीज वहां के विकेटों से तालमेल बिठाना लगा. इसलिए हमें धैर्य बनाये रखना होगा.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलिया, टीम इंडिया, नाथन लियोन, क्रिकेट, ऑस्‍ट्रेलिया का भारत दौरा 2017, Australia, Nathan Lyon, Cricket, Team India, Australia Tour Of India, 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com