विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2012

पाक के खिलाफ शृंखला में टॉस अहम होगा : धोनी

मुंबई: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर से होने वाली सीमित ओवरों की शृंखला में टॉस की भूमिका अहम होगी।

धोनी ने संवाददाताओं से कहा, टॉस जीतना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ओस प्रभाव डाल सकती है। यदि आप दोनों टीमों पर गौर करो, तो दोनों लगभग एक जैसी हैं। स्पिनरों को खेलने की उनकी क्षमता भी समान है। उम्मीद है कि ये रोमांचक मैच होंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच 25 दिसंबर को बेंगलुरु और 28 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाएंगे। एकदिवसीय शृंखला 30 दिसंबर से चेन्नई में शुरू होगी। दूसरा वनडे मैच 3 जनवरी को कोलकाता तथा तीसरा और अंतिम मैच 6 जनवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।

पाकिस्तान के साथ खेलने और शृंखला के महत्व के बारे में धोनी ने कहा, कोई ऐसी शृंखला बताइए, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं हो। चाहे हम इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया या किसी अन्य से शृंखला खेलें, हमारे लिए सभी एक समान हैं।

उन्होंने कहा, हमारा नजरिया यही है। हम वास्तव में यह नहीं सोचते कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं, क्योंकि इससे अतिरिक्त दबाव बन सकता है। हम केवल प्रारूप पर ध्यान देकर अपनी रणनीति पर अमल करने की कोशिश करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक क्रिकेट शृंखला, महेंद्र सिंह धोनी, India-pak Cricket Series, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com