
आईसीसी की क्रिकेट समिति ने टेस्ट में टॉस बरकरार रखने का फैसला किया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल कुंबले के अगुवाई वाली समिति का फैसला
टॉस को खेल का अभिन्न हिस्सा माना
कहा, होम टीम को तैयार करना चाहिए बेहतर पिचें
It was up in the air for a moment, but the ICC Cricket Committee have declared the toss will remain part of Test cricket.
— ICC (@ICC) May 30, 2018
This guide will help you make heads and tails of this, and other recommendations. https://t.co/fnWEjQhXez pic.twitter.com/7HGDFri6nN
हालांकि चर्चा के मुख्य बिंदुओं में से एक चर्चा का विषय यह था कि क्या टेस्ट मैचों के दौरान घरेलू हालात के फायदे को कम करने के लिये टॉस (दौरा करने वाली टीम को चुनने का अधिकार मिले) को खत्म कर दिया जाए.आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा , ‘समिति ने टॉस के मसले पर चर्चा की लेकिन बाद में महसूस किया गया कि यह टेस्ट क्रिकेट का अभिन्न हिस्सा है जो खेल की शुरूआत में मैच की भूमिका तय करता है.’समिति में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग ,श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कोच माइकल हेसन (न्यूजीलैंड) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड बून भी शामिल थे. सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि मेजबान देश को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए बेहतर स्तर की पिचें तैयार करनी चाहिए. इसके अनुसार , ‘टेस्ट पिचों को तैयार करना आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की प्रतिस्पर्धिता को जोखिम पैदा कर सकता है, यह बात स्वीकार करते हुए समिति ने सदस्यों से पिचों की गुणवत्ता पर ध्यान जारी रखने का आग्रह किया ताकि आईसीसी नियमों के अंतर्गत बल्ले और गेंद के बीच बेहतर संतुलन बनाया जा सके.’
वीडियो: पुजारा ने बताया, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
आचार संहिता के संबंधित कुछ सुझाव इस प्रकार हैं...
- गेंद से छेड़छाड़ से जुड़े प्रतिबंध को बढ़ाना.
- अपमानजनक , व्यक्तिगत और आक्रामक अपशब्दों के लिये नये उल्लघंन बनाना.
- अनुचित फायदा उठाने का प्रयास करने के लिये नये अपराध को शामिल करने पर विचार करना.
- सम्मान संहिता बनाना। मैच रैफरी को किसी अपराध या उल्लघंन के स्तर को बढ़ाने या घटाने का अधिकार देना.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं