
Most hundreds against one team in Test:टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाजों की तकनीक की असली परीक्षा होती है. टेस्ट में सफल बल्लेबाज ही विश्व क्रिकेट में महान बल्लेबाज बनता है. टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने 51 टेस्ट शतक लगाए हैं. विश्व क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जो रूट, राहुल द्रविड़ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया है. ऐसे में जानते हैं उन टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है.
डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 37 मैच खेले और इस दौरान कुल 19 शतक लगाने में सफल रहे थे.

सुनील गावस्कर
भारत के सुनील गावस्कर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 27 मैच खेले हैं और इस दौरान 13 शतक जमाने का कमाल किया है.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 37 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 12 शतक लगाने कमाल किया है. जिसमें 13 अर्धशतक भी दर्ज है. स्टीव स्मिथ ने 66 पारी अबतक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेली है.
सर जैक हॉब्स
इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 12 शतक लगाए हैं. हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636 रन बनाने का कमाल किया था.

सचिन तेंदुलकर
भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर कुल 11 शतक लगाने में सफल रहे हैं. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैच खेले थे.
कुमार संगकारा
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट शतक जमाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ संगकारा ने 23 मैच खेले और इस दौरान 2911 रन बनाने में सफल रहे थे.

जो रूट
इंग्लैंड के जो रूट ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाने का कमाल किया है. रूट ने भारत के खिलाफ अबतक 30 मैच खेले हैं और 2846 रन बुना चुके हैं.
सर गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैच खेलकर कुल 10 शतक लगाए हैं. सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 3214 रन बनाने का कमाल किया है.
स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. स्टीव वॉ ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 46 मैच खेले और 3200 रन बनाने में सफल रहे थे.
सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया के अलावा तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 25 मैच खेले और 9 शतक लगाने में सफलता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं