विज्ञापन

दुनिया का वह क्रिकेटर जिसके 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ रहे संबंध, खुद को कहता था 'ब्लैक ब्रैड पिट'

Tino Best: वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज टिनो बेस्ट ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. बेस्ट ने वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेले थे.

दुनिया का वह क्रिकेटर जिसके 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ रहे संबंध, खुद को कहता था 'ब्लैक ब्रैड पिट'
Tino Best Story

Interesting facts about Tino Best: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रहे टिनो बेस्ट (Tino Best) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक ऐसा खुलासा किया जो इस समय क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है. वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेले और 57 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. बेस्ट ने वनडे में 26 मैच खेले और कुल 34 विकेट लेने में सफल रहे थे. बता दें कि बेस्ट ने बारबाडोस के लिए अपने प्रथम श्रेणी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया (पांच मैचों में 17 विकेट लिए),  इस प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू मैदान पर 2003 फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के तीसरे मैच में टेस्ट टीम में जगह दिलाई थी. साल 2005 में वेस्टइंडीज़ में पाकिस्तान के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में बेस्ट ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था. उन्होंने 11 गेंदों के भीतर चार पाकिस्तानी विकेट चटकाए, लेकिन यह सब बेकार गया और मेज़बान टीम 136 रनों से टेस्ट हार गई थी. अपने शुरुआती करियर में भविष्य के लिए उम्मीद जगाने वाले टिनो बेस्ट का करियर ज्यादा नहीं चल सका. 

Latest and Breaking News on NDTV

500 से ज्यादा महिलाओं के साथ रहे संबंध, खुद को कहते थे 'ब्लैक ब्रैड पिट

बता दें कि बेस्ट (Tino best autobiography) ने अपनी आत्मकथा (Autobiography) 'माइंड द विंडोज: माई स्टोरी' में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें बताई है. बेस्ट ने माना है कि उनका पहला प्यार मेलिसा थी लेकिन उसके साथ रिश्ते बाद में ठीक नहीं रहे और हम दोनों अलग हो गए. मेलिसा से अलग होने के बाद वो खुद को प्लेबॉय बना लिया था. उन्होंने किताब में ये भी बताया है कि उनका 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं, यही कारण है कि वो खुद को 'ब्लैक ब्रैड पिट' कहते थे. अपने किताब में उन्होंने ये भी लिखा है कि भले ही उन्होंने खुद को प्लेबॉय बना लिया था लेकिन इसका उनके करियर पर असर नहीं होने दिया. वो अपने क्रिकेट करियर के लिए काफी मेहनत भी करते रहते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं को बताया सबसे खूबसूरत

बेस्ट ने अपनी आत्मकथा  में ये भी बताया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं सबसे ज्याद पसंद थी. उन्होंने दुनिया भर की महिलाओं के साथ अपने संबंध बनाएं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं उन्हें सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती थीं. बेस्ट ने कहा है कि "दुनिया में सबसे खूबसूरत लड़कियां ऑस्ट्रेलिया की हैं. वे अद्भत हैं और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं.''

Latest and Breaking News on NDTV

जब बीमर फेंककर फंस गए थे

जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तीन खतरनाक बीमर गेंदबाजी करने के कारण बेस्ट पर कुल मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

नंबर 11 पर खेली थी रिकॉर्डतोड़ पारी

बेस्ट ने साल 2012 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ  टेस्ट मैच में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन की आकर्षक पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था. जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर खेली गई किसी भी बल्लेबाज की ओर से खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. (Test Highest Score Batting at Number 11). बता दें कि टिनो बेस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com