गॉल मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को शानदार विदाई देने की तैयारी जोरों पर है.
गॉल:
गॉल में खेल से ज्यादा चर्चा बारिश की हो रही है। यहां एक झटके में बारिश आती है और पल भर में सबको भिगो कर गायब। आशंका है कि मैच बारिश की भेंट न चढ़ जाए, लेकिन एक दिलचस्प बात है कि यहां 80 फीसदी मैचों के नतीजे निकले हैं। बहरहाल मैच को लेकर यहां उत्साह में कोई कमी नहीं है। सुनामी के बाद गॉल स्टेडियम को दुबारा बनाया गया। गॉल के मैदान पर श्रीलंका के सबसे सफल क्रिकेटर्स में शामिल कुमार संगकारा आखिरी बार खेलते हुए दिखेंगे। इसे देखते हुए शहर और स्टेडियम ने उन्हें विदाई देने की खास तैयारी की है।
वहीं अमित मिश्रा टीम होटल में टेबल टेनिस खेलते नज़र आए। अमित मिश्रा के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है। वह टीम के तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल हैं। मिश्रा ने 2011 में आखिरी टेस्ट खेला था। कहा जाता है कि अमित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति में फिट नहीं बैठते थे। जाहिर है अब वह खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।
The boys are soaking in the beauty of the Emerald Isle #TeamIndia #IndvsSL pic.twitter.com/6L4sty2SK5
— BCCI (@BCCI) August 11, 2015
वहीं अमित मिश्रा टीम होटल में टेबल टेनिस खेलते नज़र आए। अमित मिश्रा के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है। वह टीम के तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल हैं। मिश्रा ने 2011 में आखिरी टेस्ट खेला था। कहा जाता है कि अमित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति में फिट नहीं बैठते थे। जाहिर है अब वह खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।
.@MishiAmit and @cheteshwar1 played a thrilling table tennis match. Who do you think ended up on the winning side? pic.twitter.com/LkQvmCjeEe
— BCCI (@BCCI) August 11, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं