विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

गॉल की हलचल : रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच संगकारा को शानदार विदाई की तैयारी

गॉल की हलचल : रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच संगकारा को शानदार विदाई की तैयारी
गॉल मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को शानदार विदाई देने की तैयारी जोरों पर है.
गॉल: गॉल में खेल से ज्यादा चर्चा बारिश की हो रही है। यहां एक झटके में बारिश आती है और पल भर में सबको भिगो कर गायब। आशंका है कि मैच बारिश की भेंट न चढ़ जाए, लेकिन एक दिलचस्प बात है कि यहां 80 फीसदी मैचों के नतीजे निकले हैं। बहरहाल मैच को लेकर यहां उत्साह में कोई कमी नहीं है।  सुनामी के बाद गॉल स्टेडियम को दुबारा बनाया गया। गॉल के मैदान पर श्रीलंका के सबसे सफल क्रिकेटर्स में शामिल कुमार संगकारा आखिरी बार खेलते हुए दिखेंगे। इसे देखते हुए शहर और  स्टेडियम ने उन्हें  विदाई देने की खास तैयारी की है।
 

बारिश के कारण मैच के पहले भारतीय टीम का आखिरी अभ्यास रद्द हो गया। ऐसे में हरभजन सिंह, रोहित शर्मा और शिखर धवन पहुंच गए अपने होटल के बीच पर।  टीम जेट विंग लाइट हाउस होटल में रुकी हुई है, जो समुद्र के तट पर बना हुआ है। वैसे गॉल के लगभग सारे होटल बीच पर ही हैं। हिंद महासागर में अठखेलियां कर तीनों खिलाड़ी खुद को रिलैक्स करने की कोशिश कर  रहे थे। भज्जी चार साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं।


वहीं अमित मिश्रा टीम होटल में टेबल टेनिस खेलते नज़र आए। अमित मिश्रा के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है। वह टीम के तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल हैं। मिश्रा ने 2011 में आखिरी टेस्ट खेला था। कहा जाता है कि अमित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति में फिट नहीं बैठते थे। जाहिर है अब वह खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, कुमार संगकारा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, Kumar Sangakkara, Kumar Sangakkara Retirement, India Vs Sri Lanka, भारत बनाम श्रीलंका, IndOnSLTour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com