
नई दिल्ली:
भले ही राहुल द्रविड़ और उनके बल्ले को रिटायर हुए अरसा बीत गया है, लेकिन आज भी 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के रूप में उन्हें याद करने वालों की कोई कमी नहीं। ऐसे सभी प्रशंसकों को राहुल की मां को इस खूबसूरत थ्रोबैक (पुरानी यादों को ताज़ा कर वाला) वीडियो के लिए धन्यवाद देना होगा, जिसमें इस बेहद शानदार करियर वाले क्रिकेटर की बहुत-सी अनदेखी यादें दर्ज हैं।
देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाज़े जा चुके राहुल द्रविड़ को लेकर बनाए गए इस वीडियो में उनके क्रिकेट जीवन की सभी यादें - खेल से पहले परिचय से लेकर देश के लिए पहली सफलता हासिल करने तक - स्क्रैपबुक के जरिये दर्शाई गई हैं, जो उनकी मां ने सहेजकर रखी थी...
...और इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राहुल द्रविड़ खुद ही वीडियो के सूत्रधार हैं, और अपनी कहानी अपनी ही ज़ुबानी सुना रहे हैं।
वीडियो में राहुल द्रविड़ के बचपन के भी बहुत-से पहलू दिखाए गए हैं। राहुल का कहना है, "मैं अपने पिता को किसी नायक की पूजा करता था... और चूंकि वह इस खेल (क्रिकेट) से बहुत प्यार करते थे, सो, मैं भी इसके प्रति उत्सुक होता गया..." इसके अलावा वीडियो में राहुल ने अपने स्कूल, अपनी मां के हाथों के बने चटनी सैंडविच, अपने कोचों, अपने स्कूटर और उन अन्य खेलों के बारे में भी बात की है, जिन्हें वह खेला करते थे।
सो, अगर आप राहुल द्रविड़ के प्रशंसक हैं, तो हो सकता है यह वीडियो पहले ही आपकी निगाहों से गुज़र चुका हो, लेकिन हमारा मानना है कि इसके बावजूद इसे दोबारा देखे जाने में आपको कोई आपत्ति नहीं होगी, और जिन लोगों ने इसे नहीं देखा है, समझिए कि उन्हें इनाम मिल गया है, अपने पसंदीदा क्रिकेटर को जानने-समझने और उनकी ज़िन्दगी में झांकने के मौके के रूप में...
देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाज़े जा चुके राहुल द्रविड़ को लेकर बनाए गए इस वीडियो में उनके क्रिकेट जीवन की सभी यादें - खेल से पहले परिचय से लेकर देश के लिए पहली सफलता हासिल करने तक - स्क्रैपबुक के जरिये दर्शाई गई हैं, जो उनकी मां ने सहेजकर रखी थी...
...और इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राहुल द्रविड़ खुद ही वीडियो के सूत्रधार हैं, और अपनी कहानी अपनी ही ज़ुबानी सुना रहे हैं।
वीडियो में राहुल द्रविड़ के बचपन के भी बहुत-से पहलू दिखाए गए हैं। राहुल का कहना है, "मैं अपने पिता को किसी नायक की पूजा करता था... और चूंकि वह इस खेल (क्रिकेट) से बहुत प्यार करते थे, सो, मैं भी इसके प्रति उत्सुक होता गया..." इसके अलावा वीडियो में राहुल ने अपने स्कूल, अपनी मां के हाथों के बने चटनी सैंडविच, अपने कोचों, अपने स्कूटर और उन अन्य खेलों के बारे में भी बात की है, जिन्हें वह खेला करते थे।
सो, अगर आप राहुल द्रविड़ के प्रशंसक हैं, तो हो सकता है यह वीडियो पहले ही आपकी निगाहों से गुज़र चुका हो, लेकिन हमारा मानना है कि इसके बावजूद इसे दोबारा देखे जाने में आपको कोई आपत्ति नहीं होगी, और जिन लोगों ने इसे नहीं देखा है, समझिए कि उन्हें इनाम मिल गया है, अपने पसंदीदा क्रिकेटर को जानने-समझने और उनकी ज़िन्दगी में झांकने के मौके के रूप में...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल द्रविड़, राहुल द्रविड़ की मां, थ्रोबैक वीडियो, यूट्यूब वीडियो, Rahul Dravid, Video Tribute, You Tube Video