नई दिल्ली : रविवार को मेलबर्न में होने वाला मुक़ाबला भारत की बल्लेबाज़ी और द. अफ़्रीका की गेंदबाज़ी के बीच मुक़ाबला होगा। पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ मानते हैं कि रविवार को भारत और प्रोटियाज़ के बीच होने वाला मुक़ाबले में टीम इंडिया बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी। यानी रविवार से पहले दोनों टीमों की रणनीति क़रीब-क़रीब साफ़ होने लगी है।
ग्रीम स्मिथ टीम इंडिया को एक बेहद मज़बूत टीम मानते हैं। उनका कहना है कि टीम इंडिया ने 2013 के बाद किसी भी टीम से ज़्यादा लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। इसलिए मेलबर्न में होनेवाले मैच में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ग्रीम स्मिथ कहते हैं कि टीम इंडिया के पास विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे शानदार बल्लेबाज़ हैं जो पिछले दो साल से कमाल के फ़ॉर्म में हैं। स्मिथ ये भी कहते हैं कि सुरेश रैना सही वक्त में फ़ॉर्म में आ रहे हैं. स्मिथ ने रविन्द्र जडेजा के फ़ॉर्म को लेकर फ़िक्र जताई है. उनका कहना है कि जडेजा तेज़ विकेट पर अच्छा नहीं खेल पाते और अब फ़ॉर्म में आने को जूझ रहे हैं।
स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे के रोल को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि रहाणे अपने क़रीब पचास वनडे मैचों के करियर में पहली बार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने को उतरे। इसलिए वो अपनी भूमिका को लेकर सवालों के घेरे में ज़रूर होंगे। वैसे रहाणे ने एक दिन पहले ही बयान दिया है कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने को तैयार हैं और इसे लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
रहाणे के रोल लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी अपनी राय ज़ाहिर कर चुके हैं। ये दोनों मानते हैं कि अलग हालात में रहाणे को ज़्यादा ओवर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं