
महेंद्र सिंह धोनी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट के साथ यहां है धोनी की रेस!
कारनामा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बनेंगे
हो जाएंगे दुनिया के 27वें नंबर के बल्लेबाज
वैसे बता दें कि इस कारनामे में सचिन तेंदुलकर अव्वल हैं. उनके बाद इस उपलब्धि को पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने ही हासिल किया है. निश्चित तौर पर यह रिकॉर्ड बनाने पर धोनी के प्रशंसकों को लंबे समय बाद माही के किसी बड़े कारनामे की खबर सुनने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें : तेज गेंदबाजी से भी छकाना जानते हैं महेंद्र सिंह धोनी... आप खुद देखिए
धोनी को करना सिर्फ यह होगा कि किसी भी तरह उन्हें धर्मशाला में 17 रन के आंकड़े को छूना होगा. ऐसा करते ही माही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 27वें बल्लेबाज बन जाएंगे. माही भी इस रिकॉर्ड के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से वाकिफ हैं. धोनी के चाहने वालों को भरोसा है कि वह धर्मशाला में ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे और उन्हें इसके लिए मोहाली के मुकाबले का इंतजार नहीं करना होगा.
VIDEO : धोनी को अपनी स्विंग से साथी बल्लेबाज को छकाते हुए देखिए
Is there anything that @msdhoni cannot do? You have seen him bowl leg spin now it is time for seam up. #INDvSL pic.twitter.com/8WLuKnyyE5
— BCCI (@BCCI) December 9, 2017
वैसे धोनी को 26वीं पायदान पार करने के लिए जरूर एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा क्योंकि उनके और विंडीज के पूर्व कप्तान डेसमंड हेंस के बीच 152 रनों का अंतर है. लेकिन यह भी सच है कि जल्द ही हेसमंड हैंस ही नही, बल्कि माही इस मामले में और भी कई दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे. फिलहाल तो उनके चाहने वालों को इस रिकॉर्ड का इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं