
आज क्रिकेट के हो रहे वायरल वीडियो में एक वीडियो बहुत ही आकर्षण और चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें करीब आठ साल का बच्चा अपनी लेग स्पिन का जलवा बिखेर रहा है. और उसकी गेंदों को मिल रहा घुमाव उसकी उम्र को देखते हुए बहुत ही ज्यादा और उसकी प्रतिभा को बताने के लिए काफी है. इस वीडियो को वीरवार को करीब एक बजे के आस-पास पोस्ट किया गया और तब से लेकर करीब पैंतालिस हजार लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह बच्चा न केवल लेग स्पिन आसानी से फेंक रहा है, बल्कि इसे यह मालूम है कि गुगली और फ्लिपर कैसे करायी जाती है.
Serious turn from the lad!
— The Cricketer (@TheCricketerMag) May 7, 2020
@nikhiltaitpic.twitter.com/CZTXzkd1Pt
हालांकि, इसकी गेंदबाजी के सामने बैटिंग कर रहे बल्लेबाज ज्यादा स्तरीय दिखाई नहीं पड़ रहे, लेकिन घुमाव को देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह बच्चा एक बड़ा गेंदबाज बन सकता है. बल्लेबाज को बीट करने या आउट करने के बाद इस बच्चे की प्रतिक्रिया और जोश भी देखने लायक है. और प्रशंसकों ने बालक की गेंदबाजी पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. यह प्रशंसक कह रहा है कि एक ऐसा लगता है कि इस बच्चे ने फिजर डवलप कर ली है
Looks like he has developed a fizzer
— Oliver Prendergast (@swashbuckling50) May 7, 2020
एक प्रशंसक ने बच्चे को राउंड आर्म एक्शन के साथ इसे शेन वॉर्न करार दिया.
@ShaneWarne Warnie with a round arm action! Class
— Shashank Choudhary (@WKShashank) May 7, 2020
एक फैन ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि बल्लेबाज पिच तक पहुंचने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन बच्चे में दम है
It is also because no batsman tried to reach the pitch of the ball. Though, no doubt on the kid's talent. Superb.
— Anand Gupta (@anandzigzag) May 7, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं