!["यह क्रांति टी20 फौरमेट में बहुत ही जल्द ही दिखायी देगी", इंग्लिश कप्तान बटलर ने कहा "यह क्रांति टी20 फौरमेट में बहुत ही जल्द ही दिखायी देगी", इंग्लिश कप्तान बटलर ने कहा](https://c.ndtvimg.com/2022-07/aoadqdv8_jos-buttler-odi-afp_625x300_13_July_22.jpeg?downsize=773:435)
इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इसी महीने शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक होने जा रहे है. बटलर इस समय दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं. बटलर ने साल 2011 में इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेला था, लेकिन हालिया सालों में इस दाएं हत्था बल्लेबाजों ने बखूबी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इस साल बटलर का आईपीएल में ऐतिहासिक साल रहा और इस विकेटकीपर ने राजस्थान के लिए खेलते हुए चार रिकॉर्ड सेंचुरी से 863 रन बनाए. चोट के चलते हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद अब बटलर विश्व कप से वापसी के लिए तैयार हैं.
दूसरे वनडे में टॉस के दौरान हुआ कुछ ऐसा, शिखर धवन ने मैच रेफरी के ले लिए मजे- Video
हाल ही में 32 वर्षीय बटलर एक वेबसाइट से 9 बातचीत में अपनी बल्लेबाजी की एप्रोच को लेकर बात की. बातचीत में बटलर ने कहा कि आपको एक तय गति से रन बनाने के लिए बड़ा जोखिम लेने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा वास्तव में मेरे खेल के लिए एक अच्छी बात यह है कि मैं मिड्ल ऑर्डर में काफी समय गुजार चुका हूं. और अब मैं शीर्ष स्तर पर भी एक जिम्मेदारी का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि मैं टी20 में तेज भी खेल सकता हूं और लंबे समय तक पिच पर जम सकता हूं.
विश्व कप में इंग्लिश कप्तान ने आगे टी20 फौरमेट में बल्लेबाजी में नयी क्रांति के कहा, जो कि जल्द ही देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि नया पहलू यह है कि जब बल्लेबाज अपने खेल के चरम पर होंगे, तो बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहने के लिए सिंगल लेने के लिए मना करते दिखायी पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा यह बात वह बात है, जो आप पारी के आखिर में दखते हैं. धोनी कुछ ऐसा ही किया करते थे, लेकिन आने वाल दिनों में ऐसा हो सकता है कि आप इसे पारी की शुरुआत में ही देखें. बटलर ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में यह बात ज्यादा से ज्यादा दिखायी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:
* VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं