विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2012

दोहरे शतक से अधिक संतोषजनक है मुंबई टेस्ट की पारी : पुजारा

दोहरे शतक से अधिक संतोषजनक है मुंबई टेस्ट की पारी : पुजारा
मुंबई: युवा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में अपने शतक को पहले टेस्ट के नाबाद दोहरे शतक से बेहतर आंका है। इस बल्लेबाज का कहना है कि यह शतक अधिक चुनौतीपूर्ण हालात में बना।

पुजारा ने पहली पारी में 135 रन बनाए, जिससे भारत बेहतर स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। अहमदाबाद में शृंखला के पहले टेस्ट में नाबाद 206 रन बनाने वाले पुजारा ने कहा, मुझे लगता है कि यह पारी अहमदाबाद से बेहतर है। यह दोहरे शतक से अधिक संतोषजनक है। हम मुश्किल में थे और टीम को रनों की जरूरत थी। विकेट भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था। हां, मुश्किल हालात में शतक जड़ना संतोषजनक है।

उन्होंने कहा, हमारा पहला लक्ष्य 350 रन बनाना था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और ठीक-ठाक स्कोर बनाया। शृंखला में अब तक 1000 मिनट से अधिक बल्लेबाजी करने के बावजूद तीन पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए पुजारा ने स्वीकार किया कि उन्हें मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कुछ और विकेटों की जरूरत थी, लेकिन उम्मीद जताई कि वे तीसरे दिन ऐसा करने में सफल रहेंगे।

पुजारा ने कहा, विकेट थोड़ा आसान हो गया है। हमें अधिक विकेट की जरूरत थी। कुछ फैसले हमारे खिलाफ गए। हमें लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। रविवार का दिन अलग होगा। पहले सत्र में गेंद अधिक टर्न करती है, हमें इसका फायदा उठाना होगा और अधिक विकेट हासिल करने होंगे।

उन्होंने कहा, शुरुआत में स्पिनरों को खेलना मुश्किल होता है। लेकिन विकेट थोड़ा धीमा हो गया है। अभी सिर्फ दो दिन हुए हैं। बाद में इससे टर्न मिल सकता है, लेकिन फिलहाल विकेट की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है। राहुल द्रविड़ की जगह टीम में जगह बनाने वाले पुजारा ने इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ किसी तरह की तुलना से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी बल्लेबाज के लिए अहम है और मुझे खुशी है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा हूं। मैं हमेशा ऐसा करने की कोशिश करता हूं। मैं घरेलू क्रिकेट में भी ऐसा ही करता हूं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करने की मुझे खुशी है।

पुजारा ने कहा, यह गलत तुलना है, क्योंकि राहुल द्रविड़ ने दोनों प्रारूपों में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। मैं अपने करियर की शुरुआत कर रहा हूं और अपने ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहता। मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता हूं और टीम इंडिया के लिए खेलना जारी रखना चाहता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com