विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

अब गांगुली ने विराट को कारण बताओ नोटिस भेजने पर दी यह प्रतिक्रिया

इस खबर के ब्रेक होने के बाद सौरव एक बार सवालों के घेरे में आ गए थे और मीडिया उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब इस मामले पर सौरव भी फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहते हैं. 

अब  गांगुली ने विराट को कारण बताओ नोटिस भेजने पर दी यह प्रतिक्रिया
बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल ही में आयी थी विराट को नोटिस भेजने की खबर
एक निजी चैनल ने ब्रेक की थी खबर
काफी दिन से चल रहा है विवाद
नयी दिल्ली:

पूर्व कप्तान और "बॉस" सौरव गांगुली ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है, जिसके तहत एक दिन पहले ही यह कहा गया था कि विराट के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष उन्हें कारण  बताओ नोटिस भेजना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बोर्ड के सदस्यों से लंबा विचार-विमर्श भी किया था, जिसके बाद नोटिस भेजने का फैसला टाल दिया गया. एक दिन पहले ही एक निजी चैनल ने यह बहुत ही जोर-शोर से प्रचारित किया था कि सौरव विराट को शो कॉज नोटिस भेजना चाहते थे. इस खबर के ब्रेक होने के बाद सौरव एक बार सवालों के घेरे में आ गए थे और मीडिया उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब इस मामले पर सौरव भी फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें:  इस पहलू से ऋषभ पंत बन गए दक्षिण अफ्रीका में इंडियन विकेटकीपर नंबर-1

कुछ दिन पहले ही विराट को व्हाइट-बॉल कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में आया तूफान अभी खत्म नहीं हुआ है. यह इस तूफान का भी असर है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी साफ दिखायी पड़ा है. आगे क्या-क्या होगा, यह भी भविष्य के गर्भ में ही छिपा हुआ है, लेकिन अब  सौरव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सौरव ने इससे ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.   

यह भी पढ़ें:  'पुष्पा' के अवतार में आए David Warner, देखिए कैसे Video बनाते हुए हो गई 'गलती'

दरअसल विराट के वनडे कप्तानी छोड़ने के एक दिन बाद ही गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वास्तव में उन्होंने खुद विराट से बात कर टी20 की कप्तानी न छोड़ने के लिए कहा था. गांगुली के इस बयान के कुछ दिन बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विराट ने इसके एकदम उलट बयान दिया, तो बवाल मच गया और मामला सौरव और विराट के बीच टकराव में तब्दील हो गया. विराट ने कहा था कि उनसे कभी भी टी20 कप्तानी न छोड़ने के लिए कहा गया बल्कि उनके प्रस्ताव को बहुत ही सहज तरीके से स्वीकार किया गया. 
 

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: