विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह नया साल अभी तक आसान नहीं रहा है. 2022 आते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य (Duck) पर आउट हो गए और उनके आलोचकों को जैसे लड़ने के लिए खुला मैदान मिल गया हो. सोशल मीडिया पर लोगों ने आंकड़े शेयर करना शुरू कर दिया है.
यह पढ़ें- माइकल वॉन ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की एशेज से तुलना, जानिए किसे बताया बड़ा मुकाबला
Virat Kohli goes for a duck! ????
— ICC (@ICC) January 21, 2022
Keshav Maharaj gets the second wicket for South Africa and India are 64/2.#SAvIND | https://t.co/NGcWQIWb4o pic.twitter.com/nY0LFdjtaG
सोशल मीडिया पर ऐसा भूचाल आया कि आपको एक भी आंकड़ा ढूंढने की जरूरत नहीं होगी. लोगों ने खोज खोज कर विराट (Virat Kohli) के आउट के आंकड़े निकाल लिए हैं. कुल मिलाकर विराट 31 बार भारत के लिए खेलते हुए शून्य पर आउट हो चुके हैं. उसमें से 14 बार वनडे में 14 बार टेस्ट में और तीन बार टी20 में वे डक पर आउट हो चुके हैं.
Most ducks for India in ODIs (Batting at no.1-7):
— Gopi (@Gopinat65749198) January 21, 2022
20 - Sachin
18 - Yuvraj
16 - Ganguly
14 - Sehwag
14 - Raina
14 - Kohli*#SAvIND #Kohli #ODI pic.twitter.com/l3DSfKRThV
14th time in ODIs #ViratKohli has been dismissed for a duck - the first time spinner has done so #INDvsSA pic.twitter.com/HoBhAR4Hmn
— CIVIL×RAGE (@BLOODLINE45) January 21, 2022
सोशल मीडिया पर इस तरह के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर हैं उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है. सचिन अपने पूरे करियर में 34 बार शून्य पर आउट हुए जबकि विराट कोहली 31 बार. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली का नाम आता है.
Some Photos of #duck ???? pic.twitter.com/tEBFW7ztBx
— Priyanshu (@kamina_kalakar) January 21, 2022
सोशल मीडिया पर विराट के आउट होने के कुछ ही देर में 'डक' ट्रेंड करने लगा था. विराट के आउट होने के एक घंटे में भी ही 40हजार ट्वीट हो चुके थे इसका मतलब ये है कि विराट के आलोचक एक दम तैयार रहते हैं कि जैसे ही उनकी तरफ से कोई भी मौका मिले तुरंत उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिखाई देना चाहिए.
दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं