
फाइल फोटो
चेन्नई:
भारत भले ही 18 टेस्ट मैचों से अजेय हो लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि उनकी टीम ने जो लक्ष्य तय किए हैं. यह उसका 'थोड़ा' भी नहीं है और बड़ी उपलब्धियों की अभी केवल नींव रखी गई है. भारत ने इस साल अपना नौवां टेस्ट मैच जीता और अपने अजेय अभियान को 18 टेस्ट मैच तक पहुंचाया. उसने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 75 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की.
कोहली ने भारत की जीत के बाद कहा, "एक टीम के रूप में हमारे लिए 2016 बहुत अच्छा रहा. हमें केवल दो झटके लगे. पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और दूसरा विश्व टी-20 टूर्नामेंट. हमने एशिया कप जीता, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती और सभी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की. टीम के लिए 2016 यादगार रहा और इस पर वास्तव में मुझे गर्व है." उन्होंने कहा, "इस शानदार साल और शानदार सत्र का हिस्सा होना विशेषकर उस टीम के साथ जो कि बदलाव के दौर से गुजर रही है, उस पर हम वास्तव में गर्व कर सकते हैं."
कोहली ने कहा, "लेकिन अभी हमारे लिए वर्षों तक इस तरह के प्रदर्शन के लिए केवल नींव रखी गई है. यह अभी केवल शुरुआत है. हम जो हासिल करना चाहते हैं यह उसका थोड़ा हिस्सा भी नहीं है. हम समझते हैं कि हम कहां जाना चाहते हैं और उम्मीद है कि खिलाड़ी इस तरह का प्रयास जारी रखेंगे और टीम को वहां पहुंचाएंगे जहां वह जाना चाहती है." कोहली से पूछा गया कि क्या इस टीम को 'विराट की टीम इंडिया' कहा जा सकता है, उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता. मैं ऐसे कैसे कह सकता हूं."
उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि अगली पीढ़ी अन्य को देखकर स्मार्ट होती जाएगी. उन्हें पता होगा कि भारतीय टीम में आने पर उन्हें क्या करना है. यह विकास क्रम है. इन युवा खिलाड़ियों को देखकर कई बार हैरानी होती है कि वे कितनी जल्दी सबक हासिल कर रहे हैं. वे बेहद स्मार्ट हैं और मैदान पर उनके खेल से इसका पता चलता है."
कोहली ने यह मानने से इनकार दिया कि अन्य गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साये में खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "एक टीम के रूप में हम इन चीजों पर विश्वास नहीं करते कि हर कोई अश्विन के साये में खेल रहा है. जो भी गेंदबाजी करता है वह भारत के लिये विकेट लेना चाहता है. इस तरह की तुलना और परिस्थितियां बाहर के लोग पैदा करते हैं. हम इन चीजों पर ध्यान नहीं देते. रविंद्र जडेजा को अपने प्रदर्शन पर गर्व होगा एक गेंदबाज के रूप में वह जितने विकेट ले सकता है उसने उतने लिये."
कोहली ने कहा, "लेकिन अगर आप गौर करो तो अश्विन जब विकेट लेता है तो दूसरे छोर से इकोनोमी रेट दो से अधिक नहीं होता है. अश्विन आप से स्वयं कहेगा कि उनकी सफलताओं में जडेजा की भूमिका अहम होती है क्योंकि दूसरे छोर से वह अंकुश लगाए रहता है. उन्होंने पूरे सत्र में जोड़ी के रूप में बहुत अच्छी गेंदबाजी की."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कोहली ने भारत की जीत के बाद कहा, "एक टीम के रूप में हमारे लिए 2016 बहुत अच्छा रहा. हमें केवल दो झटके लगे. पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और दूसरा विश्व टी-20 टूर्नामेंट. हमने एशिया कप जीता, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती और सभी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की. टीम के लिए 2016 यादगार रहा और इस पर वास्तव में मुझे गर्व है." उन्होंने कहा, "इस शानदार साल और शानदार सत्र का हिस्सा होना विशेषकर उस टीम के साथ जो कि बदलाव के दौर से गुजर रही है, उस पर हम वास्तव में गर्व कर सकते हैं."
कोहली ने कहा, "लेकिन अभी हमारे लिए वर्षों तक इस तरह के प्रदर्शन के लिए केवल नींव रखी गई है. यह अभी केवल शुरुआत है. हम जो हासिल करना चाहते हैं यह उसका थोड़ा हिस्सा भी नहीं है. हम समझते हैं कि हम कहां जाना चाहते हैं और उम्मीद है कि खिलाड़ी इस तरह का प्रयास जारी रखेंगे और टीम को वहां पहुंचाएंगे जहां वह जाना चाहती है." कोहली से पूछा गया कि क्या इस टीम को 'विराट की टीम इंडिया' कहा जा सकता है, उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता. मैं ऐसे कैसे कह सकता हूं."
उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि अगली पीढ़ी अन्य को देखकर स्मार्ट होती जाएगी. उन्हें पता होगा कि भारतीय टीम में आने पर उन्हें क्या करना है. यह विकास क्रम है. इन युवा खिलाड़ियों को देखकर कई बार हैरानी होती है कि वे कितनी जल्दी सबक हासिल कर रहे हैं. वे बेहद स्मार्ट हैं और मैदान पर उनके खेल से इसका पता चलता है."
कोहली ने यह मानने से इनकार दिया कि अन्य गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साये में खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "एक टीम के रूप में हम इन चीजों पर विश्वास नहीं करते कि हर कोई अश्विन के साये में खेल रहा है. जो भी गेंदबाजी करता है वह भारत के लिये विकेट लेना चाहता है. इस तरह की तुलना और परिस्थितियां बाहर के लोग पैदा करते हैं. हम इन चीजों पर ध्यान नहीं देते. रविंद्र जडेजा को अपने प्रदर्शन पर गर्व होगा एक गेंदबाज के रूप में वह जितने विकेट ले सकता है उसने उतने लिये."
कोहली ने कहा, "लेकिन अगर आप गौर करो तो अश्विन जब विकेट लेता है तो दूसरे छोर से इकोनोमी रेट दो से अधिक नहीं होता है. अश्विन आप से स्वयं कहेगा कि उनकी सफलताओं में जडेजा की भूमिका अहम होती है क्योंकि दूसरे छोर से वह अंकुश लगाए रहता है. उन्होंने पूरे सत्र में जोड़ी के रूप में बहुत अच्छी गेंदबाजी की."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, करुण नायर, चेन्नई टेस्टभारतvsइंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, Virat Kohli, Karun Nair, Ravindra Jadeja, India Vs England Test, R Ashwin, Chennai Test