विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

पैसे के लिए न्यूजीलैंड की हौसला अफजाई कर रहा भारतीय प्रशंसक

वेलिंगटन:

पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है और यह एक बार फिर साबित हुआ जब भारत के एक बड़े समर्थक को विश्व कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड की हौसलाअफजाई करते हुए देखा गया।

न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पैदा हुए 24 वर्षीय अरुण भारद्वाज चाहते हैं कि न्यूजीलैंड विश्व कप जीते। इसके पीछे की वजह यह है कि अरुण ने भारत और जिम्बाब्वे के बीच विश्व कप के पूल बी मैच के दौरान शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में एक हाथ से कैच पकड़ा और वह 'टुई कैच ए मिलियन' में ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं। अरुण अब बाकी के पांच व्यक्तियों के साथ 3,50,000 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 2,60,000 अमेरिकी डॉलर) की इनामी राशि बांटेंगे।

यह इनामी राशि न्यूजीलैंड के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने पर पांच लाख, सेमीफाइनल जीतने पर 7,50,000 और विश्व कप जीतने पर 10 लाख न्यूजीलैंड डॉलर हो जाएगी।

स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रशंसकों को टुई 2015 'टुई कैच ए मिलियन' टीशर्ट पहनकर मैदान पर आना है और एक साथ से कैच पकड़नी है। सात साल पहले भारत से ऑकलैंड आए अरुण ने कहा कि वह इस पैसे से व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और काफी रोमांचित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्ड कप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, न्यूज़ीलैंड, New Zealand