विज्ञापन

विश्व क्रिकेट का यह खिलाड़ी था फिल्मों में "जूनियर आर्टिस्ट", एक दिन में कमाता था 600 रुपये

From silver screen to cricketing glory: Varun Chakravarthy: भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम कमाना आसान नहीं है. दुनिया के किसी भी देश की तुलना में यहां प्रतिस्पर्धा सबसे कड़ी है, जिसमें प्रतिभाशाली क्रिकेटर खेल के सभी स्तरों पर दरवाज़े खटखटाते हैं.

विश्व क्रिकेट का यह खिलाड़ी था फिल्मों में "जूनियर आर्टिस्ट", एक दिन में कमाता था 600 रुपये
Varun Chakravarthy on his silver screen glory:
  • वरुण चक्रवर्ती ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
  • 2021 टी20 विश्व कप में भारत के जल्दी बाहर होने के बाद वरुण को टीम से हटा दिया गया था.
  • वरुण ने दुबई में 9 विकेट लेकर भारत के टी-20 वर्ल्ड खिताब की जीत में योगदान दिया.
  • चक्रवर्ती ने एक्टर के तौर पऱ भी काम किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Varun Chakaravarthy: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती का करियर काफी उताव-चढ़ाव वाला रहा है. 2021 टी20 विश्व कप में भारत के जल्दी बाहर होने के बाद वरुण को टीम से दरकिनार कर दिया गया था लेकिन फिर 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हिम्म्मत नहीं हारी और टीम में वापसी की.  दुबई में भारत के टी-20 वर्ल्ड खिताब जीतने वाले अभियान में वरुण चक्रवर्ती अहम खिलाड़ी बनकर सामने. वरुण ने 9 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. अपनी मिस्ट्री गेंदों से चक्रवर्ती ने बल्लेबाजों को चकमा देना सीख लिया था. आज वरुण भारत की टी-20 टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन चक्रवर्ती की क्रिकेट की यात्रा आसान नहीं रही थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

आर्किटेक्ट से लेकर एक्टिंग तक

पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की ओर से होस्ट किए गए कुट्टी स्टोरीज विद ऐश पर बात करते हुए वरुण ने अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर के बारे में बताया. अश्विन के साथ बात करते हुए वरुण ने बताया कि 'वो एक योग्य आर्किटेक्ट भी रहे हैं. वो अपनी पहली नौकरी से 14,000-18,000 रुपये हर महीनेकमाया करते थे. लेकिन संगीत की पढ़ाई के लिए उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया था.

वरुण ने कहा कि, "मैं गिटार के प्रति अपने प्यार को फिर से जगाना चाहता था, लेकिन यह जुनून ज्यादा समय तक नहीं चला सका था." वरुण ने अश्विन के शो में बताया कि, बाद में उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग की फर्म  कंपनी शुरू की, लेकिन चक्रवात के दौरान सबकुछ खो दिया. उन्होंने कहा, "मैं तब 24-25 साल का था और उस असफलता ने मुझे बहुत परेशान किया."

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्मों में बतौर जूनियर आर्टिस्ट किया काम

सिनेमा के प्रति प्यार ने वरुण को सहायक निर्देशक बनने की उम्मीद में फिल्म सेट पर पहुंचाया. वरुण ने अश्विन के शो में खुलासा किया कि "उन्होंने क्रिकेट थीम वाली तमिल फिल्म जीवा में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया, जिससे उन्हें प्रतिदिन 600 रुपये की कमाई हुई थी. अश्विन ने पूछा कि उनका मौजूदा मैच भत्ता क्या है.. वरुण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. "300 यूएसडी (25,652 रुपये)," 42 गुना ज्यादा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com