विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

"यह गेंदबाज अहम मोड़ पर विकेट चटकाता है", चोपड़ा को भरोसा यह पेसर World Cup टीम में जरूर होगा

Asia Cup और World Cup नजदीक आ रहे हैं, तो संभावित खिलाड़ियों को लेकर विमर्श ने गति पकड़ ली है

"यह गेंदबाज अहम मोड़ पर विकेट चटकाता है", चोपड़ा को भरोसा यह पेसर World Cup टीम में जरूर होगा
नई दिल्ली:

इस साल के आखिर में होने वाला World Cup 2023 करीब दो महीने दूर है. खिलाड़ियों को लेकर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस के बीच चिंतन और मनन का दौर है. हर कोई अपने-अपने चहेते खिलाड़ी को लेकर अनुमान लगा रहा है. कुल मिलाकर उत्साह बहुत ही जोरों पर है क्योंकि करीब 12 साल बाद भारत की जमीं पर विश्व कप आयोजित होने जा रहा है. और एशिया कप के साथ ही यह और परवान चढ़ जाएगा. बहरहाल, इन सबके बीच भारतीय टीम को लेकर एक असमंजस बना हुआ है क्योंकि कई सितारा खिलाड़ी चोटिल हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह की वापसी से तेज गेंदबाजी विभाग व्यवस्थित दिख रहा है, लेकिन चौथे पेसर को लेकर जरूर विमर्श है कि यह कौन होगा. बहरहाल, पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ये पेसर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शारदूल ठाकुर होने जा रहे हैं. 

केकेआर कप्तान अब दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, NOC मांगी, यह है असल वजह

चोपड़ा ने अपने  यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि इस समय यही तस्वीर दिख रही है. शारदूल ने बहुत ज्यादा विकेट चटकाए हैं. मुझे लगता है कि बुमराह, सिराज, शमी और शारदूल ये वो गेंदबाज हैं, जो मुझे लगता है कि भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे.  आकाश ने ठाकुर की तारीफ करते हुए उनकी बैटिंग की भी प्रशंसा की. साथ ही, मैच के अहम मोड़ पर ठाकुर के चतुराईपूर्ण तरीके से विकेट लेने की काबिलियत को भी सराहा.

पूर्व ओपनर ने कहा कि शारदूल आपको थोड़ी बल्लेबाजी भी प्रदान करते हैं. और वह एक विकेट टेकर बॉलर हैं. वह फुललेंथ, शॉर्ट और  वाइड गेंदें फेंक सकते हैं, लेकिन वह जो भी बॉलिंग करते हैं, वह विकेट चटकाते हैं. हम सभी लॉर्ड ठाकुर का सम्मान करते हैं. मेरी टीम में लॉर्ड ठाकुर के होने के बहुत ही ज्यादा आसार हैं. 

शारदूल पिछले दिनों विंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे सफल बॉलर रहे थे. 31 साल के ठाकुर ने तीन मैचों से 5.31 के इकॉनमी-रेट से आठ विकेट लिए. अभी तक ठाकुर खेले 38 मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं. उनका औसतक 29.17 और इकॉनमी-रेट 6.16 का है. साथ ही, ठाकुर ने 23 पारियों में 106.06 के स्ट्रा-रेट से 315 रन भी बनाए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com