
हाल ही में खत्म हुए WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से मिली करारी हार के बाद अब जबकि 2025 तक के लिए अगला WTC सर्किल सामने आ गया है, तो चर्चा अब यह छिड़ गई है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान होगा. यह तो साफ है कि अगले दो साल के लिए फिलहाल 36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद ही प्लानिंग में फिट हों. विराट कोहली शायद ही फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए राजी हों, तो ऐसे में सवाल यह है कि बीसीसीआई (BCCI) के सामने विकल्प क्या हैं. ऐसे में एक तस्वीर बनती दिख रही है.
SPECAIL STORY:
विराट की नेटवर्थ हजार करोड़ रुपये से ऊपर, जानें कहां से कमाते हैं, कितनी है विज्ञापन फीस और निवेश
रहाणे की लग सकती है लॉटरी!
हालात यही कह रहे हैं कि फिलहाल जो तस्वीर है, उसमें रहाणे बीसीसीआई की चिंता कम कर सकते हैं. करीब 18 महीने बाद टीम में लौटने वाले रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की. रहाणे के पास कुछ साल खेलने की तकनीक और दम दोनों हैं. ऐसे में बीसीसीआई उन्होंने स्टॉपगैप (कामचलाऊ) कप्तान अगले दो साल के लिए चिंता मुक्त हो सकता है, लेकिन रहाणे के अलावा यहां और भी कुछ लोग हैं, जिन्हें बीसीसीआई भविष्य के लिए तराश सकता है.
ऋषभ पंत हैं एक आदर्श पसंद
आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलने वाले ऋषभ पंत भविष्य के टेस्ट कप्तान के लिए सेलेक्टरों की पहली पसंद हो सकते हैं. लेकिन यह सब इस पर ही टिका है कि यह विकेटकीपर कितनी जल्द अपनी चोट से उबरकर मैच फिटनेस हासिल करता है. और सवाल यह भी बना रहेगा कि चोट से उबरने के बाद पंत अपनी सर्वश्रेष्ट फॉर्म कितनी जल्द हासिल कर पाएंगे?
श्रेयस अय्यर भी हैं दावेदार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की काबिलियत दिखाने वाले श्रेयस अय्यर एक और भारतीय टेस्ट कप्तान पद बनने के प्रबल दावेदार हैं. अय्यर ने मिड्ल ऑर्डर में अपनी जगह हासिल करने के लिए शानदार जुनून और जरूरी प्रदर्शन दिखाया है. अगर चोट से उबरने के बाद वह ऐसी ही फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो वह भारत के अगले दीर्घकालिक टेस्ट कप्तान हो सकते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं