विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

दुनिया के 5 क्रिकेटर जिन्होंने बदले अपने नाम, किसी ने धर्म बदलकर तो किसी ने प्यार में किया ऐसा

शेक्सपियर ने कभी कहा था कि नाम में क्या रखा है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हुए है जिन्होंने अपने नाम को बदल कर अलग नाम रख लिया. ऐसे फेमस क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने अपने पुराने नाम को छोड़कर नया नाम बदल लिया

दुनिया के 5 क्रिकेटर जिन्होंने बदले अपने नाम, किसी ने धर्म बदलकर तो किसी ने प्यार में किया ऐसा
ऐसे फेमस क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने अपने पुराने नाम को छोड़कर नया नाम बदल लिया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने बदल लिए अपने नाम
श्रीलंका दिलशान ने इस्लाम धर्म छोड़ बौद्ध धर्म को अपनाया
मोहम्मद यूसुफ ने ईसाई धर्म छोड़ इस्लाम धर्म को अपनाया

शेक्सपियर ने कभी कहा था कि नाम में क्या रखा है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हुए है जिन्होंने अपने नाम को बदल कर अलग नाम रख लिया तो वहीं किसी क्रिकेटर ने धर्म बदलकर अपने नाम को बदला है. ऐसे में जानते हैं ऐसे फेमस क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने अपने पुराने नाम को छोड़कर नया नाम बदल लिया. इस क्रम में सबसे पहले नाम एजी कृपाल सिंह (AG Kripal Singh) का है. बता दें कि एजी कृपाल सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 1 शतक सहित 432 रन बनाए.

गेंदबाजी के दौरान भी कृपाल सिंह ने अच्छा परफॉर्मेंस किया और 10 विकेट लेने में सफल रहे. कहा जाता है कि उनकी शादी क्रिस्चन लड़की से हुई थी, जिसके बाद कृपाल सिंह ने सिक्ख धर्म बदलकर क्रिस्चन धर्म अपना लिया था. 22 जुलाई 1987 को उनका निधन हुआ. कृपाल सिंह जब क्रिस्चन धर्म में आए तो उन्होंने अपना नाम बदलकर आनोर्ड जॉर्ज रख लिया था. 

मंसूर अली खान पटौदी
मंसूर अली खान पटौदी ऐसे क्रिकेटर रहे जो अपने स्टाइल के लिए जाने गए. बता दें कि करियर की शुरूआत में मंसूर अली खान पटौदी (Mansur Ali Khan Pataudi) नवाब पटौदी जूनियर के नाम से जाने जाते थे. लेकिन जब भारत में साल 1971 में सभी रियासतों को खत्म कर दिया तो उन्होंने अपने नाम को सही किया और फिर मंसूर अली खान पटौदी के नाम से ही पुकारे जाने लगे, बता दें कि मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना साकार किया था।

तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. बता दें कि दिलशान के पिता मुस्लिम थे तो वहीं मां बौद्ध धर्म की थी. शुरू में दिलशान का नाम मोहम्मद दिलशान था, जब उनके माता-पिता का तालाक हुआ तब दिलशान ने मां के धर्म यानि बौद्ध धर्म को अपनाया, तब जाकर उन्होंने अपना नाम तिलकरत्ने दिलशान रख लिया, 16 साल की उम्र से ही दिलशान भगवान बुद्ध के दिखाए रास्ते पर चलने लगे थे. 

मोहम्मद यूसुफ
पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने भी अपना नाम बदला. क्रिकेट करियर के कुछ सालों तक उनका नाम यूसुफ योहाना था. यानि मोहम्मद यूसुफ पहले ईसाई धर्म को मानने वाले थे लेकिन बाद में साल 2015 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिए और फिर जाकर उनका नाम मोहम्मद यूसुफ हुआ.

सूरज रणदीव
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव (Suraj Randiv) का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. पहले सूरज रणदीव का नाम मोहम्मद मरशूक मोहम्मद सूरज था. साल 2010 में मोहम्मद सूरज ने बौद्ध धर्म अपना लिया और अपने नाम को सूरज रणदीव कर दिया. रणजदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट और 30 वनडे मैच खेले हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी. 

बॉब विल्लिस (Bob Willis)
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विल्लिस (Bob Willis) का असली नाम रॉबर्ट जॉर्ज विलिस था, लेकिन बर्ट जॉर्ज विलिस अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन के फैन थे. ऐसे में उन्होंने अपने नाम में बॉब को जोड़ लिया था. बॉब विल्लिस (Bob Willis) ने इंग्लैंड के लिए 325 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. वनडे में 80 विकेट लेने में सफल रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com