विज्ञापन
This Article is From May 17, 2024

इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में रिटेन करेगी इंडियंस, चौथा भारतीय देगा खासी टेंशन

MI vs LSG: मुंबई का जारी सीजन में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा, लेकिन प्रबंधन ने अगले साल रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर मन बना लिया है

इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में रिटेन करेगी इंडियंस, चौथा भारतीय देगा खासी टेंशन
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव हालिया समय में ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने नियमित रूप से शानदार प्रदर्शन किया है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुंबई पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुका है और टूर्नामेंट में खेलने की औपचारिकता उसकी शुक्रवार लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच के साथ ही खत्म हो जाएगी. इसी के साथ ही अब मुंबई के प्रबंधन (Mumbai Indians) की नजरें अगल साल होने वाली मेगा नीलामी की प्लानिंग पर टिक जाएंगी, जो हर तीन साल बाद होती है. एक बार फिर से शून्य से शुरुआत होगी. बस अपवाद होंगे रिटेन प्लेयर. नियम के अनुसार कोई भी टीम तीन भारतीय दो विदेशी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ही रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में मुंबई का तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन तो पक्का है, लेकिन चौथा भारतीय खिलाड़ी उसे खासी टेंशन देगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों का रिटेन किया जाना पक्का है

1. हार्दिक पांड्या

पांड्या इस साल गुजरात छोड़कर मुंबई से क्या जुड़े, मानो तूफान आ गया.  न हार्दिक प्रदर्शन से ही प्रभावित कर सके, न ही कप्तानी का असर छोड़ सके. ऊपर से विवाद इतने हुए कि सबकुछ उनके खिलाफ गया. गेंद और बल्ले से प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा, लेकिन इसके बावजूद इंडियंस का उन्हें अपनी योजनाओं में शामिल करने की पूरी संभावना है. जिस तरह और भविष्य को ध्यान में रखते हुए इंडियंस ने पांड्या को जोड़ा है, निश्चित तौर पर वह उन्हें नहीं जाने देंगे. 

2. जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने जारी संस्करण में दिखा दिया है कि वह किसी टीम के लिए कितनी बड़ी एसेट हैं. अभी तक (लखनऊ के खिलाफ बॉलिंग से पहले) के सफर में बुमराह टूर्नामेंट में हर्षल पटेल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर (13 मैचों में 20 विकेट) पर हैं. और यह प्रदर्शन इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि बुमराह एक और खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंडियंस रिटेन करेगा ही करेगा

3. सूर्यकुमार यादव

यादव के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा है. यादव और सूर्यकुमार को मुंबई ने साल 2021 में भी रिटेन किया था. और टीम के इस साल बहुत ही खराब प्रदर्शन के बीच यादव भी अपनी जगह "रिटेन" करने में सफल रहे हैं, लेकिन यहां एक चौथा खिलाड़ी भी है, जो इंडियंस को काफी टेंशन देगा, लेकिन अब जब तीन कैप्ड (देश के लिए खेले) को ही रिटेन किया जा सकता है, तो चौथे को लेकर मन मारना ही पड़ेगा.

4. तिलक वर्मा को लेकर भिड़ना पड़ेगा इंडियंस को!

हालिया समय में अगर किसी युवा खिलाड़ी ने इंडियंस के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह लेफ्टी तिलक वर्मा हैं. तिलक ने जरुरतके समय कई बेहतरीन परियां खेलीं. और उन्होंने 13 मैचों में 41.60 के औसत से 416 रन बनाए. वह किसी भी टीम की भविष्य की प्लानिंग में बखूबी फिट बैठते हैं. तिलक भारत के लिए खेल चुके हैं. और अब जबकि तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, तो इंडियंस प्रबंधन को तिलक के लिए नीलामी में जाना होगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: