विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

गैर-जिम्मेदाराना शाट्स खेलने की जरूरत नहीं थी : धोनी

गैर-जिम्मेदाराना शाट्स खेलने की जरूरत नहीं थी : धोनी
फाइल फोटो
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आईपीएल के मैच में पराजय झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों को गैर-जिम्मेदाराना शाट्स खेलने की जरूरत नहीं थी।

धोनी ने कहा, ‘‘इस मैदान पर 180-190 का लक्ष्य बड़ा था। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और शार्ट गेंदें फेंकी। गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। एक बार जब उन्होंने 190 रन बना लिये तो हर रन अहम हो गया था। मेरे और फाफ के आउट होने के बाद हम मैच गंवा चुके थे। हमें गैर जिम्मेदाराना शाट्स नहीं खेलने चाहिए थे।’’

मैन ऑफ द मैच डेविड वार्नर ने कहा, ‘‘सर्वाधिक रन बनाकर अच्छा लग रहा है। अभी तक मैने और शिखर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इतनी शानदार पिच बनाने का श्रेय क्यूरेटर को जाता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनराइजर्स हैदराबाद, महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स, Chennai Superkings, Mahendra Singh Dhoni, Sunrisers Hyderabad