
अब जबकि आईपीएल खत्म होने के बाद जून में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलना है, तो उससे पहले ही टीम के लिए निराशाजनक खबर आयी है. लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान अपना कंधा चोटिल करा बैठे. उनाडकट WTC Final के लिए घोषित हुई भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जयदेव की इस चोट का स्कैन करा दिया गया है और इसकी फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि लेफ्टी पेसर की चोट कितनी गंभीर है.
SPECIAL STORIES:
Kohli-Gambhir: गौतम गंभीर से 'भिड़ने ' के बाद कोहली ने शेयर किया ये संदेश, कह दी बड़ी बात
See you back on the field soon @JDUnadkat
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
Wishing a quick recovery to the left-arm pacer #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/w57d7DMadN
उनाडकट को लगी चोट का वीडियो लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए लाइव मैच के दौरान दिखाया गया. बाद में आईपीएल के अधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. उनाडकट ने जैसे ही अपना फॉलो-थ्रू पूरा किया, उनका बायां पैर नेट को सीधा करने के लिए रखे जाने वाली रस्सी में उलझ गया. नतीजा यह हुआ कि जयदेव अपने उल्टे कंधे पर जाकर गिरे.
बाद में टीम के फिजियो ने उनके कंधे का निरीक्षण किया. तब उनाडकट दर्द से कराहते और आइस पैक का इस्तेमाल करते देखे गए. कमेंटरी कर रहे डैनी मौरिसन ने कहा, जयदेव को स्कैन के लिए मुंबई भेजा गया है. हम फिलहाल उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आएगी.
Feeling bad for hardworking Jaydev Unadkat. Such a freak accident on the nets.
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) May 1, 2023
Get well soon.
Just praying that we don't see more casualties in the Injury Premier League.pic.twitter.com/cOtjdN4Pgq
वैसे चोट लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को भी आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान लगी. फील्डिंग करते हुए उनके पिछले पांव में चोट आयी, जिसके कारण वह खानापूर्ति के लिए बैटिंग के दौरन नंबर ग्यारह पर खेलने उतरे. और अब इन दोनों की ही चोट को लेकर फाइनल अपडेट आना अभी बाकी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं