विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

...तो इस सूरत में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतेगा, मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी

ENG vs IND: World Test Championship Final खेलने के बाद टीम विराट इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. और दोनों ही सीरीजों को लेकर खिलाड़ियों के बयान आने शुरू हो ए हैं. मोंटी पनेसर अपने देश के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज को लेकर बोले हैं.

...तो इस सूरत में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतेगा, मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी
मोंटी पनेसर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भिड़ने के बाद टीम विराट पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के आमने-सामने होगी. आखिरी बार दोनों देश भारत की धरती पर एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे. और इस सीरीज में मेजबानों ने अंग्रेजों को 3-1 से धूल चटायी थी. लेकिन इस बार सीरीज शुरू होने से पहले ही अंग्रेज पूर्व क्रिकेटरों के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अब इसे कोई नयी रणनीति कहा जाए या कुछ और, लेकिन पूर्व स्पिनर मोंटी पनसेर ने कहा है कि अगर भारत को इस बार पिचों से अच्छा घुमाव मिला, तो वह सीरीज में 5-0 से जीत सकता है. 

मोंटी ने अपने ट्विटर हैंडल से ने कहा कि अगर पिचों से स्पिन मिली, तो भारतीय स्पिनर मेजबान बल्लेबाजों की खामियों को भुना सकते हैं. जब अगस्त में टेस्ट सीरीज शुरू होगी, तो मौसम गरम रहेगा और इसका पिचों पर असर पड़ेगा. पिच सूखेगी, तो इसे स्पिन भी मिलेगी. जब एक भारतीय प्रशंसक ने कहा कि यह कहना बिल्कुल भी आसान नहीं है कि सीम मददगाहार हालात में भारत 5-0 से जीतेगा. इस पर पोंटिग ने जवाब देते हुए कहा कि क्य अगस्त के महीने में इंग्लैंड में गेंद सीमर करती है? साल के इस महीने में यहां स्पिन होती है. 

बता दें कि इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम में आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा दो मुख्य स्पिनर हैं. कुछ महीने पहले ही इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया में अच्छी सफलता मिली थी. वहीं, टीम में अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने भारत में कुछ महीने पहले खेली गयी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड बल्लेबाजों को पूरी तरह से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

वहीं, इन्हें सहयोग देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर भी हैं. साथ ही, मोंटी ने इंग्लिश टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के खिलाफ भारतीय सीमरों की सफलता की भी बात कही. इसकी वजह बताते हुए मोंटी ने कहा कि इंग्लिश टीम बहुत ज्ययादा कप्तान जो. रूट पर निर्भर है. 

VIDEO:  कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: