Ben Stokes vs Rohit Sharma: हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) ने 28 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत में ओली पोप और टॉम हार्टले तो हीरो बनकर सामने आए लेकिन कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की आक्रमक कप्तानी भी चर्चा का विषय रही. भारत में टेस्ट मैच में जीत हासिल करना किसी भी विदेशी कप्तान का सपना होता है. भारत आने से पहले इंग्लैंड पर काफी दबाव था कि क्या भारतीय सरजमीं पर बैजबॉल गेम चल पाएगा. लेकिन पहले ही टेस्ट में बैजबॉल गेम के सामने भारतीय टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही. इंग्लैंड को मिली जीत में बेन स्टोक्स की कप्तानी रोहित शर्मा से कहीं बेहतर रही .ऐसे में जानते हैं बेन स्टोक्स के कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में किए गए परफॉर्मेंस के बारे में..
यह भी पढ़ें:
- पूरे मैच के दौरान सक्रिय कप्तानी
बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच में खुद को दबाव में आने का मौका नहीं दिया. पूरे मैच के दौरान स्टोक्स काफी सकारात्मक नजर आए. चाहे वो बल्लेबाजी के दौरान बैटिंग करते हुए या फिर इंग्लैंड की फील्डिंग के दौरान गेंदबाजी बदलाव के समय. स्टोक्स की कप्तानी में लिए गए हर एक दांव काफी सफल रहे जिसके कारण इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत मिली.
- टॉम हार्टले पर भरोसा जताया
बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट में टॉम हार्टले को इलेवन में शामिल करके बड़ा दाव खेला था जो काफी सफल रहा. हार्टले ने बल्लेबीजी और गेंदबाजी से बेजोड़ परफॉर्मेंस कर मैच का पासा ही पलट दिया. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान टॉम हार्टले ने बल्लेबाजी करते हुए 23 रन बनाए थे तो वहीं 2 विकेट भी लिए थे. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान हार्टले ने अहम समय में 52 गेंद पर 34 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया था. यही बाद में गेंदबाजी के दौरान हार्टले ने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. हार्टले के ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने भी मैच में सारा फर्क पैदा किया था.
- पहली पारी में अहम 70 (88) रन बनाए
बेन स्टोक्स भले ही दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे लेकिन पहली पारी में अहम 70 रन की पारी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों में मैच में वापसी करने का जोश भर दिया था. स्टोक्स ने 70 रन की पारी उस समय खेली जब ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगी. लेकिन बेन स्टोक्स ने 70 रन बनाकर इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और जरूरत के समय कप्तानी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
- भारतीय दूसरी पारी में जड़ेजा का एक महत्वपूर्ण रन आउट किया.
रविंद्र जडेजा को बेन स्टोक्स ने भारत की दूसरी पारी के दौरान रन आउट कर दिया था. जडेजा को अपनी सीधी थ्रो से मात देकर स्टोक्स ने भारत के लिए मैच लगभग खत्म कर दिया था. जडेजा का रन आउट होना मैच का अहम पड़ाव भी साबित हुआ और यहां से फिर टीम इंडिया मैच में वापसी नहीं कर पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं