कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं। ब्रिसबेन में शृंखला के शुरुआती मैच में इंग्लैंड पर 381 रन की शानदार जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में दूसरे मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम की आज घोषणा की गई।
क्लार्क का सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान टखना मुड़ गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हो रही है।
उन्होंने गुरुवार से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट पर बल्लेबाजी भी की।
क्लार्क ने ट्रेनिंग के बाद कहा, टखना ठीक लग रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मंगलवार को ट्रेनिंग नहीं करने से मुझे आराम का अतिरिक्त दिन मिल गया और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है :- डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जार्ज बेली, ब्रैड हैडिन, मिशेल जानसन, पीटर सिडल, रेयान हैरिस, नाथन ल्योन, जेम्स फाकनर (12वें खिलाड़ी)।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं