क्रिकेट श्रीलंका ने बुधवार को पूर्व कप्तान एजेंलो मैथ्यूज को वनडे और टी-20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दस अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच वनडे और एक टी-20 मुकाबलों के लिए मैथ्यूज को टीम में नहीं लिया गया है. हालांकि, इस ऑलराउंडर को टेस्ट में बरकरार रखा गया है.
Angelo Mathews ends his ODI captaincy after leading Sri Lanka in 106 ODIs winning 49 & losing 51. New captain Dinesh Chandimal who is having a successful stint as Test captain also has 5 wins in 7 ODIs he led Sri Lanka so far from 2013-2017 pic.twitter.com/dimxRU97ZD
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) September 24, 2018
हाल ही में अबु धाबी में जारी एशिया कप 2018 में श्रीलंका को अपने से नीची रैंकिंग वाले अफगानिस्तन और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इससे पूर्व लंकाई क्रिकेटरों और प्रशंसकों में काफी रोष था, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पत्र लिखकर कप्तानी छोड़ने के लिए कहा, जिससे दिनेश चंडीमल खेल के तीनों प्रारूपों में टीम की कपान संभाल सकें. श्रीलंका बोर्ड के इस कदम से एंजेलों मैथ्यूज खफा हो गए.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2018: इस कारण शाकिब हल हसन भारत के खिलाफ फाइनल से पहले ही बांग्लादेश वापस लौटे
बोर्ड की इस 'सीधी बात' से एंजेलो मैथ्यूज खफा हो गए. और उन्होंने मीडिया में और बोर्ड को पत्र लिखकर खुलकर अपनी नाराजगी का इजहार किया. मैथ्यूज ने लिखा कि उन्हें टीम के प्रदर्शन के लिए बलि का बकरा बनाया गया. सूत्रों की मानें, तो एंजेलो को अपने इसी रवैये का खामियाजा भुगतना पड़ा है. पत्र लिखने और मामले को इस तरह से मीडिया में रखने के लिए श्रीलंका बोर्ड ने मैथ्यूज को वनडे व टी-20 में जगह नहीं दी. चलिए जानिए कि श्रीलंका की वनडे, टी20 और टेस्ट टीम कौन सी है.
वनडे और टी-20 टीम: दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपलथरंगा, सदीरा समरिकर्णा, निरोशन डिकवेा, धनंजय डि सिल्वा, दसुन शनाका, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, दुषमंथा चमीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, कसुन रजिथा और कुशल परेरा
VIDEO: रवींद्र जडेजा की वापसी पर अजय रात्रा के विचारों को सुनिए
टेस्ट टीम: दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, रोशन सिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगाना हेराथ, मलिंदार पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, कसुन रजिथा, लहिरु कुमार, लक्षण संदाकन और निरोशन डिकवेला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं