विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

इसलिए अंबाती ने किया संन्यास से बाहर आने का फैसला, रायडू ने खुद बतायी वजह

इसलिए अंबाती ने किया संन्यास से बाहर आने का फैसला, रायडू ने खुद बतायी वजह
अंबाती रायडू की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा है कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला 'जल्दबाजी' भरा था और 'अच्छे लोगों' के साथ बातचीत के बाद उन्हें अपने इस फैसले को बदलना पड़ा. रायडू (Ambati Rayudu)ने विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी. हालांकि फिर विश्व कप समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने संन्यास लेने का फैसला वापस ले लिया था. वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर रायडू (Ambati Rayudu) बहुत ही ज्यादा दुखी थे, लेकिन जब उन्हें चोटिल खिलाड़ियों की जगह भी नहीं चुना गया था, तो उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब इसे उन्होंने जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है. 

यह भी पढ़ें:  इसलिए ट्रोलर्स ने की विराट कोहली की ट्विटर पर पोस्ट इस फोटो पर जमकर खिंचाई

रायडू ने कहा कि संन्यास लेने के फैसले के बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के संपर्क में थे. अच्छे लोगों ने मुझसे बात की थी और कहा कि यह सही समय नहीं है." उन्होंने कहा, "चेन्नई टीम प्रबंधन और लक्ष्मण भाई, लगातार मुझसे बात कर रहे थे और मुझे अचानक महसूस हुआ कि उनके कहने का क्या मतलब है. मुझे लगा कि जहां तक पहुंचने के लिए मुझे 20 साल लगा है, उसे मुझे क्यों छोड़ना चाहिए" 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के विंडीज की खिलाफ नाकामी के बाद गांगुली ने सुझाया नए ओपनर का नाम

रायडू ने कहा, "इसलिए मैंने सोचा कि बिना कुछ मुझे खेल की तरफ लौटना चाहिए. मैं अभी फिट हूं और खेल सकता हूं. इसलिए मुझे लगता है कि संन्यास का फैसला थोड़ा जल्दबाजी में लिया गया था." मध्यक्रम बल्लेबाज रायडू ने माना कि विश्व कप से बाहर रहना उनके लिए निराशाजनक रह.  उन्होंने कहा, "मैं बहुत निराश था. मैंने नंबर-4 के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन अंत में इस स्थान को लेकर उनके विचार ने अचानक सबकुछ बदल दिया. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए. 

हो सकता है कि वे कुछ और चाहते थे. ईमानदारी से कहूं तो मैंने विश्व कप में खेलने के लिए बहुत अच्छी तैयारी की थी" 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com