
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी दूसरी पारी के साथ इस साल अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. श्रीलंका के खिलाफ इस पारी में अर्धशतक जड़ने साथ ही विराट कोहली ने साल का समापन एक नहीं बल्कि कई धमाल के साथ खत्म किया. ये वो धमाल हैं, जो खेल के चौथे दिन विराट के आउट होने के बाद सामने आए हैं. वास्तव में इन धमालों को विराट और भारतीय क्रिकेटप्रेमी लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे. चलिए हम आपको बारी-बारी से बताते हैं कि कोहली ने कोटला में अपनी साल की आखिरी पारी खेलने के साथ ही क्या विराट धमाल लिए मचाया.
' यह कारनामा' करने वाले पहले भारतीय बनेVirat Kohli becomes the first Indian to score 600+ in 3 different Test series. 692 v Aus, 2014-15 655 v Eng, 2016-17 606* v SL, 2017-18 Dravid and Gavaskar did it twice. #IndvSL
— #INDvSL #AUSvENG #Ashes (@BCCI_Tv) December 5, 2017
विराट तीन अलग-अलग सीरीजों में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने यह कारनामा साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया (692 रन) के खिलाफ, साल 2016-17 में इंग्लैंड (655) और साल 2017-18 में श्रीलंका (606*) के विरुद्ध किया. विराट से पहले राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने ही इस अंजाम को दो-दो बार अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें : एक रन से अर्धशतक चूके चेतेश्वर पुजारा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि
..तो कोहली बन जाते 'सबसे बड़े बल्लेबाज'!
कोहली ने तीनों फॉर्मेटों में साल 2017 का समापन 2818 रनों के साथ किया. इसमें उनका औसत 68.73 रहा. वहीं, विराट ने इस दौरान 11 शतक, 10 अर्धशतक और तीन दोहरे शतक भी बनाए. इस साल विराट पांच बार 0 पर भी आउट हुए. अगर वह पांच 'डक' नहीं बनाते, तो वह सभी फॉर्मेटों में साल में तीन हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाते. विराट से ज्यादा साल में सभी फॉर्मेंटों में रन संगकारा और पोंटिंग ने ही बनाए हैं. संगकारा ने साल 2014 (2868 रन @53.11) और रिकी पोंटिंग ने साल 2005 (2833@56.66 ) ने यह रिकॉर्ड बनाया था. चलिए इस साल कोहली के अलग-अलग फॉर्मेट के प्रदर्शन पर नजर दौड़ा लीजिए..
यह भी पढ़ें : 'ये दो गोल्डन बैट' सिर्फ और सिर्फ शिखर धवन के पास!
साल 2017 में कोहली :Most International runs in a year:
— #INDvSL #AUSvENG #Ashes (@BCCI_Tv) December 5, 2017
2868 Sangakkara @ 53.11 in 2014
2833 Ponting @ 56.66 in 2005
2818 KOHLI @ 68.73 in 2017 #IndvSL #INDvsSL #VIRATKOHLI
टेस्ट-1059 रन @ 75.64, 5 शतक
वनडे-1460 रन @ 76.84, 6 शतक
टी-20 229 रन @ 37.27, 2 अर्धशतक
कुल- 2818 रन @ 68.73, 11 शतक
0 से शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा रन
ईडन गार्डन की पहली पारी में कोहली 0 पर आउट हो गए थे. लेकिन सीरीज खत्म होते-होते उन्होंने रनों का पहाड़ खत्म कर दिया. इस मामले में वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने साल 2004-05 में इंग्लैंड (10 पारियों में 625 रन) के खिलाफ, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने साल 2002 में भारत (7 पारियों में 625 रन) के विरुद्ध यह कारनामा किया था.Most runs in a Test series after beginning the series with a duck:
— #INDvSL #AUSvENG #Ashes (@BCCI_Tv) December 5, 2017
625 Kallis v Eng, 2004-05 (10 inns)
615 Vaughan v Ind, 2002 (7 inns)
610 KOHLI v SL, 2017-18 (5 inns) #IndvSL #INDvsSL #VIRATKOHLI
VIDEO: दिल्ली में लगातार दूसरा दोहरा शतक बनान के बाद विराट कोहली
Back to back double for King Kohli #INDvSL pic.twitter.com/NDMmtzbs4W
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
कुल मिलाकर भारतीय कप्तान के लिए साल 2017 अभी तक उनके करियर का सबसे 'विराट साल' साबित हुआ है. अब कोहली के सामने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की चुनौती है. देखते हैं कि साल 2018 उनके लिए कैसा साबित होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं