विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2023

कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

एलेक्स कैरी ने WTC Final की पहली पारी में 48, तो दूसरी पारी में बिना आउट हुए 66 रन बनाए थे

कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी
एलेक्स कैरी जारी एशेज टेस्ट की पहली पारी में भी उम्दा अर्द्धशतक बनाया
नई दिल्ली:

इंग्लैंड में इन गर्मियों खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) अपनी टीम के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं. कैरी ने तीन पारियों में 180 रन बनाए हैं और वह दो बार आउट हुए हैं. भारत के खिलाफ WTC Final में कैरी विश्वसनीय दिखे, तो कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी उन्होंने जारी एशेज (Ashes 2025) के पहले टेस्ट में की है. कैरी जब भारत दौरे पर आए थे, तो बहुत ही अटपटे शॉट खेलकर आउट हुए. और अब वह जैसी बैटिंग करते दिख रहे हैं, उससे देखते हुए यकीन ही नहीं होता कि यह वही कैरी हैं. काफी नहीं, बहुत बदलाव हुआ है कंगारू विकेटकीपर में. और वजह बने हैं स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

VIDEO: इस तूफानी इन-स्विंगिंग यॉर्कर पर भला कौन बचेगा, पोप को हवा भी नहीं लगी, फैंस बोले कि...

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कैरी ने बताया कि दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के चेताने के बाद उन्होंने रिवर्स स्वीप से किनारा कर लिया. यहां तक कि उनकी पत्नी ने एलोइस ने भी ऐसा कहा. आपको बहुत ही हैरानी होगी कि एलेक्स कैरी ने इस साल 17 बार रिवर्स स्विप खेलने की कोशिश की. और इसमें से वह चार बार आउट हुए.  सबसे हाल ही में वह WTC Final में रवींद्र जडेजा का शिकार इस शॉट पर बने. उस समय वह 48 रन बना चुके थे. 

कैरी ने कहा कि ओवल की पहली पारी में वह शॉट खेलने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. कंगारू विकेटकीपर ने खुलासा किया कि उनके शॉट सेलेक्शन की कोहली और स्मिथ ने आलोचना की. रिवर्स स्वीप के कारण वह भारत में पहले ही परेशानी का सामना कर चुके थे. उन्होंने कहा कि जब स्मिथ और कोहली कहते हैं कि "आप यह क्या कर रहे हो, तो आपको सुनना पड़ता है?"

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com