विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

शाहिद आफरीदी ने मारा ताना... तो कुछ ऐसे धुन डाला 'मिस्टर सानिया मिर्जा' ने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक बाहर से जितने शांत दिखते हैं, दरअसल उतने हैं नहीं.

शाहिद आफरीदी ने मारा ताना... तो कुछ ऐसे धुन डाला 'मिस्टर सानिया मिर्जा' ने
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक बाहर से जितने शांत दिखते हैं, दरअसल उतने हैं नहीं. इस बात का सबूत शोएब ने शारजाह में रविवार को  टी-10 लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में दिया. दस-दस ओवरों के इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हालात शोएब की तरह ही बहुत ही शांत चल रहे थे. मगर, आफरीदी ने शोएब पर ताना क्या मारा, पाक पूर्व कप्तान बुरी तरह से 'भड़क' गए. 
 
दरअसल यह खेले जा रहे टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला था. इसमें शाहिद आफरीदी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 129 रन बनाए थे. पंजाबी लीजेंड्स इसी स्कोर का पीछा कर रहे थे. छह ओवर की समाप्ति के बाद पंजाबी लीजेंड्स का स्कोर 1 विकेट पर 24 रन था. और उसे यहां से जीतने के लिए 24 गेंदों पर 57 रन बनाने की जरुरत थी. इसी स्कोर पर शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी के बीच शब्दों के जरिए कुछ गहमागहमी हो गई. 

यह भी पढ़ें : यहां रोहित शर्मा हुए पिछले साल से ज्यादा नंबरों से पास!...इस पाकिस्तानी को दी चुनौती

इस स्कोर तक शोएब मलिक छह गेंद खेल चुके थे, लेकिन उन्होंने मात्र तीन ही रन बनाए थे. इसी धीमेपन को लेकर शाहिद आफरीदी ने शोएब पर छींटाकशी की, तो हुए 'शब्दयुद्ध' के बाद शोएब बुरी तरह पख्तून्स के गेंदबाजों पर टूट पड़े. नतीजा यह हुआ कि अगली 11 गेंदों के भीतर शोएब मलिक ने पख्तूंस के गेंदबाजों पर बहुत ही बुरी तरह से कहर ढाया. आप अगली ग्यारह गेंदों पर खुद शोएब मलिक के कहर पर नजर डाल लीजिए.

4, 4, 4, 4, 6, 4, 4, 1, 2, 6, 6, ..कुल मिलाकर शोएब मलिक ने  छह चौकों और 3 छक्कों से 45 रन बना डाले. और उनका स्ट्राइक रेट 409. 9 का रहा और अपनी टीम को पांच गेंद बाकी रहते मैच जिता दिया. देखा आपने कि शोएब मलिक ने आफरीदी के ताने का कितना करारा जवाब दिया. तो शाहिद भाई हमारी तो आपको यही सलाह है कि शोएब के मासूम से चेहरे को देखकर आगे बिल्कुल भी ताना मत मारना. जीता जागता सबूत आपने खुद अच्छी तरह से भुगत लिया है. अब आगे आप जानो!

VIDEO : सोमवार को सानिया मिर्जा ने लंबे समय बाद शोएब के साथ डिनर किया. सुनिए क्या कह रहे हैं दोनों 
स्ट्राइक रेट 409. 9 का रहा और अपनी टीम को पांच गेंद बाकी रहते मैच जिता दिया. देखा आपने कि शोएब मलिक ने आफरीदी के ताने का कितना करारा जवाब दिया. तो शाहिद भाई हमारी तो आपको यही सलाह है कि शोएब के मासूम से चेहरे को देखकर आगे बिल्कुल भी ताना मत मारना. जीता जागता सबूत आपने खुद अच्छी तरह से भुगत लिया है. अब आगे आप जानो!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: