वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर टेस्ट चैंपियशिप का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. काइल जेमिसन को उनकी शानदार गेंदाबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 53 ओवर में 139 रनों का टारगेट दिया था जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 52 और रॉस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद रहकर अपनी टीम को विश्व टेस्ट विजेता बना दिया. भले ही भारत को हार मिली लेकिन कप्तान कोहली की एक अदा ने फैन्स का दिल जीत लिया.
WTC Final में भारत की हार के 5 अहम कारण, न्यूजीलैंड बना विश्व टेस्ट चैंपियन
हुआ ये कि जैसे ही न्यूजीलैंड को जीत मिली वैसे ही कोहली ने कीवी टीम कप्तान केन विलियमसन को जीत की हार्दिक बधाई दी. जीत के लिए शुभकामनाएं देते वक्त भारतीय कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने विलियमसन को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर विलियमसन और कोहली के भरत मिलाप वाली तस्वीर ने धूम मचा दी है. फैन्स कोहली और विलियमसन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
That Hug of Indian Captain Virat Kohli to Worl Champion New Zealand Captain and Hero of Match Kane Williamson #INDvNZ pic.twitter.com/ihS1037dwO
— IPL 2021 - #IPL2021 #IPL #IPL14 #IPLT20 (@CricketDailyIN) June 23, 2021
Some Indians are celebrating India's lost just because they want to remove Virat Kohli from #captaincy
— Rahul Warns (@rahulwarns) June 23, 2021
It define their mentality..
Wanna say one thing to those guys GET WELL SOON AND HAVE A SPEEDY RECOVERY
And Shame on you #INDvNZ#WTC2021Final #ViratKohli pic.twitter.com/9Kss22cGMi
It was down to Virat Kohli Vs Kane Williamson, and Kane emerged victorious for the World Test Championship mace. pic.twitter.com/vJ8alKT2qN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2021
Virat Kohli congratulating Kane Williamson after the WTC final win. pic.twitter.com/yct3sSNoUt
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2021
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद कोहली ने ने न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में जीत का हकदार बताया और बुधवार को यहां कहा कि यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन अधिक बनाये होते तो परिणाम भिन्न हो सकता था.
WTC Final में भारत की हार से निराश हुए फैन्स, तो बना डाले ऐसे Memes और Jokes
वहीं, ऐतिहासिक जीत के बाद विलियमसन ने कहा, ‘‘मैं विराट और भारतीय टीम का आभार व्यक्त करता हूं, वह एक अविश्वसनीय टीम हैं, हम जानते थे कि यह कितना चुनौतीपूर्ण होगा. मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं