विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2012

तेंदुलकर की हो सकती है एमआरआई स्कैन

ब्रिसबेन: सचिन तेंदुलकर को एमआरआई स्कैन से गुजरना पड़ सकता है। उन्हें रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान तेज गेंदबाज ब्रेट ली की एक उठती हुई गेंद सचिन के हेलमेट से जा टकराई थी।

गेंद सचिन के हेलमेट पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षक के हाथों में समा गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरशोर से अपील भी की थी लेकिन अम्पयार स्टीव डेविस ने इसे खारिज कर दिया।

पहले भी फिल्डिंग करते समय एक गेंद तेंदुलकर की ठुड्डी पर जा लगी थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्डिंग नहीं की थी।

सचिन ने त्रिकोणीय श्रृंखला में अब तक चार पारियों में 68 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, एमआरआई स्कैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com