विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2013

तेंदुलकर के मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने की संभावना

चेन्नई: सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के तीन अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी की संभावना है।

आईपीएल सूत्रों के अनुसार तेंदुलकर को हरभजन सिंह की जगह टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी, जिससे माइकल क्लार्क का सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की अगुवाई करने का मौका खत्म हो जाएगा।

तेंदुलकर ने पिछले सत्र में यह कहते हुए कप्तानी से हटने का फैसला किया था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

हरभजन ने चैम्पियंस लीग टी-20 में टीम की सफल अगुवाई की थी लेकिन वे मुंबई को आईपीएल में जीत नहीं दिला सके।

तेंदुलकर शुरू से ही मुंबई इंडियंस टीम में मौजूद हैं, वह केवल आईपीएल के शुरूआती चरण में चोट के कारण पहले सात मैच नहीं खेल सके थे।

आईपीएल 2012 में हरभजन की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने नाकआउट तक प्रवेश किया था लेकिन वे एलिमिनेटर में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गए थे।

ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि क्लार्क को टीम कप्तानी की जिम्मेदारी ले सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, कप्तान, मुंबई इंडियंस, टीम, Sachin Tendulkar, Mumbai Indians