विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

वेतन विवाद के कारण हुए विश्राम से टीम को बांग्लादेश दौरे पर मिलेगा फायदा : लेहमन

कोच ने कहा कि वह डार्विन में दो सप्ताह के शिविर में अपनी 14 सदस्यीय टीम को पूरी तरह से तैयार कर देंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले शुक्रवार को दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी.

वेतन विवाद के कारण हुए विश्राम से टीम को बांग्लादेश दौरे पर मिलेगा फायदा : लेहमन
अॉस्ट्रेलिया को बांग्लादेश में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने कहा कि वेतन विवाद के कारण हुए विश्राम से टीम बांग्लादेश दौरे पर फायदा मिल सकता है. कोच ने कहा कि वह डार्विन में दो सप्ताह के शिविर में अपनी 14 सदस्यीय टीम को पूरी तरह से तैयार कर देंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले शुक्रवार को दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी.

यह भी पढ़ें : ऑस्‍ट्रेलिया टीम के कोच डेरेन लीमन ने बांग्‍लादेश दौरे से पहले मेजबान टीम को जारी की यह चेतावनी

एम महीने चला वेतन विवाद
जून में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लगभग 230 खिलाड़ी वेतन विवाद के कारण एक महीने से भी अधिक समय तक बेरोजगार रहे. इस विवाद का पिछले सप्ताह ही समाधान हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दशक से भी अधिक समय बाद बांग्लादेश के अपने पहले दौरे पर जा रही है, लेकिन लेहमन ने कहा कि विवाद के कारण खिलाड़ियों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुख्य कोच डेरेन लीमैन का कार्यकाल बढ़ाया

VIDEO: 5 विकेट लेना हमेशा ही खास होता है: स्पिनर एकता बिष्‍ट



अगले सप्ताह तक तैयार हो जाएंगे खिलाड़ी
लेहमन ने कहा, जब तक आप वहां नहीं पहुंचते तब तक कुछ नहीं कह सकते, लेकिन हम अगले सप्ताह में काफी तैयार हो जाएंगे. सभी खिलाड़ी अपनी प्रांतीय टीमों के साथ कुछ अभ्यास कर रहे थे. उन्होंने कहा, यहां तक कि वेतन विवाद के दौरान भी वे तैयारी कर रहे थे. जहां तक फिटनेस की बात है तो काफी मजबूत और फिट हैं.  यह वास्तव में खुशी की बात है. उन्हें अब बस रवाना होने से पहले अपने कौशल को शीर्ष स्तर पर लाना है. 

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com