विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2013

भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी स्थिति की मजबूत

लंदन: भारत ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के ग्रुप चरण में अपने अजेय अभियान की बदौलत आईसीसी एकदिवसीय टीम चैम्पियनशिप तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दो और अंक हासिल किए।

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत 119 रेटिंग अंक के साथ की थी और दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान पर जीत से उसके 121 रेटिंग अंक हो गए हैं।

इंग्लैंड दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जिससे ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा।

दूसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड और तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के समान 113 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर एलिस्टेयर कुक की टीम माइकल क्लार्क की टीम से आगे हो जाती है।

चौथे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के एक अंक के नुकसान से 112 अंक हो गए हैं और वह एक स्थान नीचे खिसक गया है।

श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमश: पांचवें और छठे स्थान के साथ टूर्नामेंट के पूर्व की अपनी रैंकिंग पर बरकरार हैं।

खिलाड़ियों की सूची में फार्म में चल रहे भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा तीन स्थान के फायदे से शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। जडेजा एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, Team India, ICC, आईसीसी, One Day Ranking, वनडे रैंकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com