यह ख़बर 04 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग : भारत ने शीर्ष स्थान पर मजबूत की स्थिति

खास बातें

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ शृंखला में क्लीन स्वीप की मदद से टीम इंडिया को हालांकि सिर्फ एक रेटिंग अंक मिला है, लेकिन उसने दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से अब नौ अंकों की बढ़त बना ली है।
दुबई:

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला में 5-0 से मिली जीत की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक-दिवसीय टीम रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर भारत की स्थिति मजबूत हो गई है।

शृंखला में किए क्लीन स्वीप की मदद से टीम इंडिया को हालांकि सिर्फ एक रेटिंग अंक मिला है, लेकिन इसकी मदद से उसने दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से अब नौ अंकों की बढ़त बना ली है, और भारत के अब 123 अंक हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, टीम रैंकिंग में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पांचवें क्रम पर खिसक गया है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को पांच अंकों का नुकसान हुआ है, जबकि श्रीलंका ने तीन अंकों का फायदा हासिल किया है।