विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

बेहतरीन मूड में विंडिज पहुंची टीम इंडिया, कैमरे को देखकर चहक उठे चहल, दिखाया विक्ट्री साइन-Video

बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय टीम के त्रिनिदाद एयरपोर्ट में लैंड करने का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को देखा जा सकता है.

बेहतरीन मूड में विंडिज पहुंची टीम इंडिया, कैमरे को देखकर चहक उठे चहल, दिखाया विक्ट्री साइन-Video
Team India विंडीज पहुंची
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज (India West Indies Series) के लिए त्रिनिदाद पहुंच चुकी है. एक सफल इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को अब कैरेबियाई आईलैंड में क्रिकेट खेलना है. भारत यहां 3 वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI v IND) खेलागा. वनडे सीरीज का आगाज 22 जुलाई (शुक्रवार) को क्वींस पार्क ओवल में होने वाले मैच से होगा. रोहित शर्मा को आराम देते हुए शिखर धवन (Shihar Dhwan) को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि टी20 सीरीज में नियमित कप्तान (Rohit Sharma) की वापसी होगी. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है. निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज (Windies team) भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी.

बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय टीम (Team India) के त्रिनिदाद एयरपोर्ट में लैंड करने का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को देखा जा सकता है. वीडियो में आवेश खान, श्रेयष अय्यर, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ईशान किशन भी नजर आए. वेस्टइंडीज पहुंचने पर युजी और सिराज अच्छे उत्साह में नजर आए. उन्होंने कैमरे को देखकर विक्ट्री का चिन्ह दिखाया.

भारत ने इंग्लैंड को आखिरी वनडे में शानदार तरीके से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया. इस जीत के साथ आईसीसी रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया. वहीं वनडे में वेस्टइंडीज 9वीं नंबर की टीम है. इस हिसाब से उनके लिए ये सीरीज का मुश्किल होने वाली है. हालांकि अपने घर में खेलने का फायदा उन्हें जरूर होगा.

जबकि टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम दूनिया का नंबर एक टीम है. विंडीज टीम की टी20 फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग सातवीं है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए दोनों टीमों के लिए ये टी20 सीरीज तैयारी के रूप में काम करेगी.   

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज वनडे टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स

रिजर्व: रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर

India tour of Windies: शुक्रवार को खेला जाएगा पहला ODI, जानिए INDvsWI सीरीज की पूरी जानकारी 

अपने आखिरी वनडे में Ben Stokes को रह जाएगा इस बात का अफसोस, VIDEO में देखें उनकी विदाई 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com