विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2015

टीम इंडिया : बरकरार हैं 'नंबर छह' की मुश्किलें...

टीम इंडिया : बरकरार हैं 'नंबर छह' की मुश्किलें...
सुरेश रैना का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की कई मुश्किलों की वजह से टीम पिछड़ती नज़र आई है, और इन्हीं में से एक बड़ी मुश्किल छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी है, जहां सुरेश रैना और रोहित शर्मा सहित कई बल्लेबाज़ फ़्लॉप रहे हैं...

करीब ढाई साल के बाद सुरेश रैना छठे नंबर पर आए और बिना टिके पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन का शिकार बने... सुरेश रैना के फिर से संवरते टेस्ट करियर के लिए यह बेहद महंगा साबित हो सकता है, लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी सिर्फ़ सुरेश रैना की मुश्किल नहीं है, क्योंकि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज़ में कोई भी बल्लेबाज़ छठे नंबर पर कामयाब नहीं हो पाया है... इस पोज़ीशन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई बल्लेबाज़ों को मौका दिया, लेकिन टीम को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई...

ज़रा छठे नंबर पर खेलने आए इन बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर गौर फरमाएं...

एडिलेड टेस्ट में छठे नंबर पर रोहित शर्मा दोनों पारियों में कुल मिलाकर 50 रन भी नहीं जोड़ सके... ब्रिस्बेन में वह और भी सस्ते में आउट हुए और सिर्फ 32 रन बना सके... मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा की बलि चढ़ गई और उनकी जगह केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को आज़माया गया, लेकिन  दोनों नाकाम रहे... छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पुजारा को इस पोज़ीशन पर आकर टेस्ट टीम से भी हाथ धोना पड़ा, अब सिडनी टेस्ट में सुरेश रैना ख़ाता भी नहीं खोल सके...

पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की इस कमी की ओर कई बार इशारा किया था, और साफतौर पर कहा था कि टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है, जिस वजह से गेंदबाज़ों पर बोझ बढ़ गया है...

छठे नंबर पर एक ऑलराउंडर या बल्लेबाज़ का सेट नहीं हो पाना टीम इंडिया की मुश्किलों को लगातार बढ़ा रहा है, सो, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में टीम मैनेजमेंट इसका कोई तोड़ ढूंढ पाएगी, या इस ओर टीम का रवैया क्या रहेगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, नंबर छह पर बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया में भारत, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी टेस्ट, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट शृंखला, Team India, Batting At Number Six, India In Australia, India Vs Australia, Sydney Test, Border-Gavaskar Test Series