विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

बांग्लादेश से फिक्रमंद टीम इंडिया बहा रही है पसीना

बांग्लादेश से फिक्रमंद टीम इंडिया बहा रही है पसीना
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शुरू होने को है। टीम इंडिया ने कल और आज तैयारियों में जमकर पसीना बहाया। हल्की बारिश होती रही मगर खिलाड़ियों का अभ्यास नहीं रुका। यह बात ज़ाहिर करने के लिए काफी थी कि टेस्ट सीरीज़ में जो भी हुआ हो, वनडे में टीम इंडिया किसी भी तरह से बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले रही और पूरी गंभीरता से अभ्यास कर रही है।

दोनों टीमों की आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में फिलहाल काफ़ी अंतर है। इस वक्त टीम इंडिया 117 अंकों के साथ नंबर दो पर है तो बांग्लादेश के 88 अंक हैं और वह आठवें नंबर पर है।

टीम इंडिया के हरफन मौला खिलाड़ी सुरेश रैना का भी यही मानना है। रैना कहते हैं, उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो लाजवाब लय में हैं। चाहे मशरफे मुर्तज़ा हों, तमीम इक़बाल हों या फिर शाकिब-अल-हसन हों। ये खिलाड़ी वनडे के माहिर है इसीलिए हम कोई चांस नहीं लेना चाहते।

बांग्लादेश को लेकर टीम इंडिया और सुरेश रैना की चिंता समझ आती है क्योंकि पिछले 12 महीनों में बांग्लादेश की टीम ने रंगीन कपड़ों में शानदार प्रदर्शन किया है।

पिछले 1 साल में बांग्लादेश ने 19 वनडे मुकाबलों में से 11 जीते हैं, 7 हारे हैं। इसी दौरान भारत ने 26 में से 18 जीते हैं और 6 मुकाबले हारे हैं।

- पिछली सीरीज़ में बांग्लादेश अपने घर में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर चुके हैं, जिससे टीम इंडिया की चिंता और बढ़ गई है।

विश्व कप के बाद टीम इंडिया की ये पहली वनडे सीरीज़ है, लेकिन जीत की भूख अब भी उतनी ही नज़र आ रही है। कुछ साल पहले बांग्लादेश का दौरा अक्सर युवा खिलाड़ियों को आज़माने का मौका माना जाता है, लेकिन टीम इंडिया इस सीरीज़ में पूरी ताकत के साथ उतरी है, जो उसकी गंभीरता को साफ़ बयान करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश बनाम भारत, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, India Vs Bangladesh, MS Dhoni, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com