
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप क्वार्टर फ़ाइनल का मुक़ाबला जारी है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। टीम इंडिया का पलड़ा इस मुक़ाबले में भारी दिख रहा है, लेकिन एक पहलू ऐसा है जो टीम इंडिया को परेशान कर रहा है।
वह पहलू है मार्च का महीना, क्योंकि मार्च के महीने में अब तक बांग्लादेश ने टीम इंडिया का दो बार बोरिया बिस्तर समेटने के लिए मजबूर किया है।
वर्ल्ड कप, 2007 में 17 मार्च को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इस हार के साथ ही भारत 2007 के वर्ल्ड कप में पहले ही राउंड में बाहर हो गया था।
इसके बाद एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 16 मार्च, 2012 को खेला गया। मुकाबला भी टीम इंडिया भूली नहीं होगी। सचिन तेंदुलकर ने इसी मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का सौवां शतक पूरा किया था, लेकिन टीम इंडिया ये मुक़ाबला भी 5 विकेट से हार गई थी। यहां भी हारने के चलते टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था।
जाहिर है क्वार्टर फ़ाइनल में टीम इंडिया पहले खेल रही है और बांग्लादेश को बाद में खेलना है। दो अहम मौकों पर बाद में खेलते हुए बांग्लादेश ने उलटफेर कर दिखाया है, ये पहलू टीम इंडिया इंडिया को परेशान जरूर कर रहा होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं