विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2013

भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा
दुबई:

भारत ने मुंबई में वेस्ट इंडीज को हराकर दो टेस्ट मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली, जिससे उसने रिलायंस आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग तालिका में एक पायदान की उछाल से दूसरा स्थान हासिल किया।

भारत शृंखला शुरू होने से पहले तीसरे स्थान पर था और 2-0 की जीत ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। इस शृंखलाके बाद सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इससे शीर्ष रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अगले महीने से जोहानिसबर्ग और डरबन में होने वाले दो टेस्ट मैचों की शृंखला बहुत दिलचस्प हो जाएगी। भारत ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 126 रन से जीत दर्ज की, जिससे उसे तीन रेटिंग अंक मिले और उसके 119 रेटिंग अंक हो गए हैं, वह इंग्लैंड से तीन अंक आगे है।

वहीं वेस्ट इंडीज की टीम शृंखला से पहले के अपने छठे स्थान पर बरकरार है, लेकिन उसने चार रेटिंग अंक गंवाए हैं। उसके 95 अंक हैं। वेस्ट इंडीज की टीम अब पांचवें स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से छह रेटिंग अंक और चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से सात रेटिंग से पिछड़ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, India Vs West Indies, ICC Test Ranking, MS Dhoni, Team India