विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

पिछले एक साल में काफी पिछड़ गई है टीम इंडिया : गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक साल में काफी पिछड़ गयी है जिसमें उसे विदेशों में लगातार छह टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पर्थ: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक साल में काफी पिछड़ गयी है जिसमें उसे विदेशों में लगातार छह टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

गांगुली ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में अपने कालम में लिखा, ‘भारतीय टीम बीते दशक में विदेशों में अपने प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस करती रही है लेकिन पिछले एक साल में उसमें गिरावट आयी है।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर हमेशा मजबूत टीम रही है, जिसे हराना लगभग मुश्किल होता है। 2000 के दशक में सबसे बड़ी चुनौती विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन में सुधार करना था।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Team India Lagging Behind, Sourav Ganguly, सौरव गांगुली, पिछड़ी टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com